27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान संपूर्ण ज्ञानमय हैं और जीव अल्पज्ञानी : साध्वी चैतन्य

भगवान संपूर्ण ज्ञानमय हैं और जीव अल्पज्ञानी : साध्वी चैतन्य सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते एसडीओ प्रतिनिधि, बरियारपुर सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, श्याम दुलारी देवी एवं सदानंद रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. एसडीओ […]

भगवान संपूर्ण ज्ञानमय हैं और जीव अल्पज्ञानी : साध्वी चैतन्य सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते एसडीओ प्रतिनिधि, बरियारपुर सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, श्याम दुलारी देवी एवं सदानंद रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. एसडीओ ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी के बाद भागवत कथा ही लोगों का सहारा बनेगा. इसलिए लोग भागवत कथा का श्रवण कर कर्म प्रधान समाज के लिए अग्रसर हो. इटहरी पंचायत में आयोजित भागवत कथा में वृंदावन से पधारे मुख्य प्रवचन कर्ता साध्वी चैतन्य गौड़ ने कहा कि पवित्र मन से जो भी कथा को सुनेगा उसका कार्य अवश्य पूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि कथा के श्लोक का प्रतिदिन पाठ करना चाहिए. यह शरीर ही तुगभद्रा नदी है उसी आत्मरूपी आत्मदेव ब्राह्मण है और यह कली ही धुंधली है. भगवान की जो कथा सुने, कीर्तन करे वहीं गोकर्ण हैं. समाज में जो विषमता अवसाद, घृणा और अपवित्रता से बचाये वही गोकर्ण है. जब मनुष्य सांसारिक विषयों का दास बन जाता है वही धुंधकारी है. भगवान में वह सामर्थ्य है कि जो बिना कारण सृष्टि रच देते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान विभु हैं पर जीव अणु हैं. भगवान संपूर्ण ज्ञान मय है और जीव अल्प ज्ञानी. जीव मरण धर्म है और भगवान अमृत है. उन्होंने जीव और ब्रह्म में भेद बतलाया. इससे यह कहा जा सकता है कि श्रीमद् भागवत कथा के शरण ग्रहण किये बिना जीव परम कल्याण की प्राप्ति नहीं कर सकता है. इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य उमेश हजारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष गीता प्रसाद सिंह, सचिव सुधीर कुमार विद्यार्थी, अमोद सिंह, पंकज कुमार मुन्ना, उमाशंकर सिंह, आचार्य विपिन कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें