11. पंचायत चुनाव : सदर प्रखंड से 85 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन ( इस खबर के साथ 1200 कॉपी बुकिंग है) पंचायत चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों का बढ़ रहा उत्साह, समर्थकों की कट रही चांदीफोटो संख्या : 6-17फोटो कैप्सन : नामांकन करने वाले प्रत्याशी प्रतिनिधि, मुंगेर ————त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर पिछले तीन दिनों से सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में उत्सव सा माहौल बना हुआ है. नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को विभिन्न पंचायतों से अलग-अलग पद के लिए कुल 82 अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी के परचे दाखिल किये. ज्यों-ज्यों नामांकन का दिन बीतते जा रहा है त्यों-त्यों प्रत्याशियों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा. गुरुवार को विभिन्न पंचायतों से आये कुल 82 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया. जिसमें मुखिया पद के लिए 15, सरपंच पद के लिए 5, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10, पंचायत सदस्य के लिए 44 एवं पंच पद के लिए 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. मिर्जापुर बरदह पंचायत से रुही चांद ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. उनके साथ मो. परवेज चांद, केदार सिंह, राम सेवक सिंह, निखिल सिंह, मो. जब्बार, मो. साहब, मो. अली आजम व मो. सोएब सहित समर्थकों की भीड़ थी. मुखिया पद के लिए महुली पंचायत से निवर्तमान मुखिया चित्ररेखा देवी ने नामांकन किया. उनके समर्थन में जदयू नेता देव कुमार, मुनेश्वर सिंह, बीको महतो, जितेंद्र महतो, गौरब कुमार व कुंदन कुमार मौजूद थे. इसी पंचायत से पंचलाल सिंह व दानवीर ने भी मुखिया पद से नामांकन किया. दानवीर के पक्ष में प्रभु कुमार, छोटू, पंकज कुमार, दिनेश कुमार व दिलीप कुमार मौजूद थे. कटरिया पंचायत से मुखिया पद के लिए गीता देवी ने नामजदगी के परचे दाखिल की. उनके साथ डब्लू यादव उर्फ राकेश रंजन, गोरख यादव, ग्रीस यादव व मिडिल यादव मौजूद थे. इसी पंचायत से शोभा देवी ने भी मुखिया पद के लिए अपना नामांकन किया. उनके साथ रामानंद मंडल, सुनील सरपंच, सुभाष मंडल, कुंदन तांती, बालेश्वर तांती व अरुणजय मौजूद थे. मय पंचायत से मुखिया पद के लिए रेणु देवी ने नामांकन किया. उनके साथ मुकेश यादव, मंटू यादव, रामचंद्र यादव, सुधीर यादव व संतोष यादव मौजूद थे. नौवागढ़ी दक्षिणी से कल्पना देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. उनके साथ राजेश मंडल, पवन कुमार, अशोक मंडल, विनोद मंडल, गणेश मंडल व बाल्मिकी पासवान मौजूद थे. नौवागढ़ी उत्तरी से मुखिया पद के लिए राजकुमारी चौधरी ने अपना नामांकन करवाया. उनके साथ अशोक चौधरी, महेंद्र मंडल, नवल तांती, सुरेश रजक व राजेंद्र साव मौजूद थे. जानकी नगर पंचायत से मुखिया पद के लिए रामविलास तांती ने अपना नामांकन करवाया. उनके साथ रविशंकर, पंकज कुमार, राजेश कुमार, निरंजन कुमार व सौदी कुमार मौजूद थे. इसी पंचायत से सरपंच पद के लिए संजीव कुमार ने भी अपना नामांकन करवाया. उनके साथ जगदीश चौधरी, उमेश दास, उमेश यादव, वकील सिंह, महेंद्र चौधरी व जवाहर चौधरी मौजूद थे. शंकरपुर से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मो. अब्दुल्लाह उर्फ पिंकू आलम ने अपने नामांकन का परचा दाखिल किया. उनके साथ मो. इरशाद, मो. चांद, मो. सफी आलम, मो. नियाज व मो. औरंगजेब मौजूद थे. —————————-बॉक्स————————–जिप के लिए 3 प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो संख्या : 26-28 फोटो कैप्सन : नामांकन करने वाले जिप प्रत्याशी मुंगेर : मुंगेर सदर प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 एवं 2 से गुरुवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से कैलाश यादव एवं क्षेत्र संख्या 2 से राजद नेता युगल किशोर राय तथा प्रेमचंद शर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपने नामजदगी के परचे दाखिल किये. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी रही. युगल किशोर राय के समर्थन में राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, शिशिर कुमार लालू, आदर्श कुमार राजा, अरविंद चौरसिया मुख्य रूप से मौजूद थे. ————————–बॉक्स———————मुखिया के 86 एवं सरपंच के 49 प्रत्याशी मैदान में जमालपुर : जमालपुर प्रखंड के कुल दस पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए किये गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने इस बात की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 अप्रैल है. जबकि 11 अप्रैल तक सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिह्नों के आवंटन कर दिये जायेंगे. जबकि जमालपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में आगामी 18 अप्रैल को चुनाव संपन्न होना है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 64 हजार अड़तीस है. जबकि 138 नियमित तथा 11 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पूरे प्रखंड में एक भी चलंत मतदान केंद्र नहीं होंगे. इन मतदान केंद्रों में 31 केंद्र संवेदनशील, 72 अति संवेदनशील तथा 46 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र घोषित हैं. वहीं मुखिया पद के लिए कुल 86, सरपंच पद के लिए 49 तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 74 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं.पंचायत मुखिया सरपंच सिंघिया 04 05पड़हम 03 07इंदरुख पश्चिमी 09 05इंदरुख पूर्वी 13 06रामनगर 09 04बांक 08 03पाटम पूर्वी 05 04पाटम पश्चिमी 06 02रामपुर कलां 13 08इटहरी 16 05
BREAKING NEWS
11. पंचायत चुनाव : सदर प्रखंड से 85 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
11. पंचायत चुनाव : सदर प्रखंड से 85 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन ( इस खबर के साथ 1200 कॉपी बुकिंग है) पंचायत चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों का बढ़ रहा उत्साह, समर्थकों की कट रही चांदीफोटो संख्या : 6-17फोटो कैप्सन : नामांकन करने वाले प्रत्याशी प्रतिनिधि, मुंगेर ————त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर पिछले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement