मुंगेर : रेलकर्मी अशोक मंडल हत्याकांड के अनुसंधान को गलत दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके कारण हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को लाभ मिल सकता है. अभियुक्तों को लाभ नहीं मिले इसके लिए मृतक रेलकर्मी के पुत्र आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर अनुसंधान को सही दिशा देने की मांग की.
Advertisement
अशोक हत्याकांड के अनुसंधान को गलत दिशा देने की साजिश
मुंगेर : रेलकर्मी अशोक मंडल हत्याकांड के अनुसंधान को गलत दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके कारण हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को लाभ मिल सकता है. अभियुक्तों को लाभ नहीं मिले इसके लिए मृतक रेलकर्मी के पुत्र आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर अनुसंधान को सही दिशा देने की […]
विदित हो कि 30 मार्च की रात जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत अशोक मंडल की अपराधियों ने जमालपुर के नयागांव स्थित घर के बगल में बजरंगबली मंदिर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसमें आशीष कुमार ने अपने चाचा अजय कुमार मंडल, सुरेंद्र मंडल डीलर व उसका लड़का मुकेश कुमार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. आशीष ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर कहा कि पुलिस द्वारा जो मेरे पिता पर आरोप लगाया गया वह पूरी तरह से गलत है. मेरे पिता की हत्या आपसी जमीनी विवाद में हुआ है.
अनुसंधान को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. कोई भी पुलिस पदाधिकारी बिना जांच और सबूत के मेरे पिता पर बेबुनियाद आरोप लगाने के बजाय फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करें. इधर राजद के पूर्व प्रदेश सचिव अरविंद कुमार चौरसिया ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस के बयान की निंदा की. जिसमें पुलिस के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि अशोक मंडल सूदखोरी, जमीन का कारोबारी है. उसके चरित्र पर भी सवाल खड़ा कर दिया. जबकि इस तरह की कोई बात नहीं है. उन्होंने मृतक के परिजनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement