31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकसी. काफी दिनों से रंजन िबंद की गिरफ्तारी को ले प्रयासरत थी पुलिस

महिला मित्र के चक्कर में धराया गिरफ्तार रंजन बिंद से पुलिस पूछताछ जारी है. इस बाबत एसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. हवेली खड़गपुर : मुंगेर पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात अपराधी एवं कथित नक्सली रंजन बिंद की गिरफ्तारी उसके महिला मित्र के चक्कर में हुई. पुलिस ने उसे लखीसराय थाना क्षेत्र के मंझबे […]

महिला मित्र के चक्कर में धराया

गिरफ्तार रंजन बिंद से पुलिस पूछताछ जारी है. इस बाबत एसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
हवेली खड़गपुर : मुंगेर पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात अपराधी एवं कथित नक्सली रंजन बिंद की गिरफ्तारी उसके महिला मित्र के चक्कर में हुई. पुलिस ने उसे लखीसराय थाना क्षेत्र के मंझबे गांव से गिरफ्तार किया. उसके साथ चार अन्य सहयोगी को भी हिरासत में लिया गया है. जिससे गहन पूछताछ की जा रही.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि रंजन बिंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी. वह पिछले दो-तीन माह से बेगूसराय के तेघड़ा बरौनी में एक किराये के मकान में रहता था. वह मकान बरियारपुर के विशेश्वर पाठक का है. वहीं से वह लखीसराय हलसी के अपने महिला मित्र से मिलने आया था. जहां पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रंजन बिंद पर शिक्षक सुबोध साह के अपहरण तथा खड़गपुर कंटिया बाजार के शिक्षक रजनीश कुमार से नक्सली परचे पर रंगदारी की मांग का मामला दर्ज है.
उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध कुल 11 मामले खड़गपुर व टेटियाबंबर थाने में दर्ज हैं. इस छापेमारी में खड़गपुर के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश राय, जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, शामपुर प्रभारी विश्वबंधु कुमार शामिल थे.
रंजन बिंद पर खड़गपुर थाने में 11 मामले दर्ज : हवेली खड़गपुर. रंजन बिंद की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही. वह दो मामले में फरार चल रहा था.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि रंजन बिंद के विरुद्ध खड़गपुर थाना में अपहरण के 59/10, 131/14, 152/14, 268/15, 190/14, रंगदारी के 51/14 मामले दर्ज हैं. साथ ही शिक्षक रजनीश कुमार से नक्सली परचा के माध्यम से रंगदारी मांगने के आरोप में 08/16, 189/12, 384/12 एवं खड़गपुर पेट्रोल पंप लूटकांड 183/12 मामले में नामजद अभियुक्त था.
पिछले कुछ माह से बेगूसराय में किराये का मकान लेकर रह रहा था
रंजन गिरोह में हैं आधा दर्जन अपराधी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिली है उसके तहत रंजन बिंद गिरोह में आधे दर्जन अपराधी शामिल हैं. जिसमें मिथुन पासवान, गोल्डन, अमन, शंभु बिंद, रवि, सतीश पासवान, मिठू व पिंटू बिंद शामिल है. रंगदारी मामले में प्रयुक्त सीम भी बरामद किया गया. जिसके माध्यम से रंजन बिंद ने कंटिया बाजार शिक्षक रजनीश कुमार से रंगदारी मांगी गयी थी. साथ ही वह नये-नये युवकों की भी टीम बना रखी है जो आपराधिक गिरोह में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें