12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी . जिले में दंडाधिकारी के नेतृत्व में जब्त होगी शराब

आज रात सील हो जायेंगी दुकानें नशा के आदी मरीजों को वार्ड में किया जायेगा भरती सीसी कैमरे से होगी मरीजों की निगरानी वार्ड के भीतर चार सीसी कैमरे को स्थापित किया गया है. जो मरीजों की गतिविधियों को कैद करते रहेगा. कैमरे के रिकॉर्डिंग का विजुअल डॉक्टर ड्यूटी रूम में लगी स्क्रीन पर चौबीस […]

आज रात सील हो जायेंगी दुकानें

नशा के आदी मरीजों को वार्ड में किया जायेगा भरती
सीसी कैमरे से होगी मरीजों
की निगरानी
वार्ड के भीतर चार सीसी कैमरे को स्थापित किया गया है. जो मरीजों की गतिविधियों को कैद करते रहेगा. कैमरे के रिकॉर्डिंग का विजुअल डॉक्टर ड्यूटी रूम में लगी स्क्रीन पर चौबीस घंटे दिखते रहेंगे. जिससे आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी.
वार्ड में किये गये प्रतिनियुक्त
दस बेडों वाले डी- एडिक्शन सेंटर में दो चिकित्सक डॉ वाइके दिवाकर एवं डॉ फैजउद्दीन को प्रतिनियुक्त किया गया है. उनके साथ चार ए ग्रेड नर्स को भी वार्ड में तैनात किया गया है. इसके अलावे यहां पर दो काउंसेलर, एक साइकोलॉजिस्ट, एक लिपिक एवं सुरक्षा कर्मी भी
तैनात रहेंगे.
एसी है डी- एडिक्शन वार्ड
डी- एडिक्शन सेंटर में भरती होने वाले मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वार्ड में दो एयरकंडीशन मशीन लगाये गये हैं. साथ ही चार दीवार पंखा भी लगाया गया है. वहीं एक 40 इंच की एलसीडी टीवी भी लगाये गये हैं.
उद्घाटन के मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डीपीएम मो. नसीम, डी- एडिक्शन सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान, डॉ सुधीर कुमार, डॉ वाइके दिवाकर, डॉ फैजउद्दीन, डॉ आरके गुप्ता, डॉ रईस, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ सरोश जमील, निखिल कुमार मौजूद थे.
सरकार की नयी उत्पाद नीति के अनुसार नये वित्तीय वर्ष में देसी शराब निर्माण व बिक्री पर पूर्ण बंदी हो जायेगी. इसकी सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
मुंगेर : 31 मार्च गुरुवार की रात आठ बजे के बाद सभी अनुज्ञप्तिधारी दुकानों को सील कर दिया जायेगा. एक अप्रैल से सरकार द्वारा तैयार नीति के तहत सरकारी दुकानें खोली जायेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि 31 मार्च को जिले की सभी 52 शराब की दुकानों में शेष बची देसी शराब को नष्ट करने और विदेशी शराब व वीयर को जब्त कर बीएसबीसीएल के गोदाम में रात में रख दिया जायेगी.
पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व बल लगाये गये हैं. पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की जायेगी. प्रत्येक दुकान के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीडियोग्राफर व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से खुलने वाली दुकानों के लिए किराया निर्धारण के साथ ही सभी कार्रवाई पूर्ण कर ली जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें