10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन व पथ निर्माण श्रमिकों ने की बैठक

बालू की समस्या से रोजी-रोटी पर आफत जल्द ही बालू उठाव से प्रतिबंध हटाने के लिए डीएम से मिलेंगेे व राज्य सरकार से पत्राचार करेंगे जमालपुर : मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के तत्वावधान में आवश्यक बैठक की गई. जिसमें इन रोजगार से जुड़े दर्जनों मजदूरों तथा […]

बालू की समस्या से रोजी-रोटी पर आफत

जल्द ही बालू उठाव से प्रतिबंध हटाने के लिए डीएम से मिलेंगेे व राज्य सरकार से पत्राचार करेंगे
जमालपुर : मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के तत्वावधान में आवश्यक बैठक की गई. जिसमें इन रोजगार से जुड़े दर्जनों मजदूरों तथा बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता भुज नारायण पंडित ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री वैद्यनाथ प्रसाद साह थे.
उन्होंने कहा कि फरवरी माह में भारतीय मजदूर संघ की ओर से मुंगेर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी को 24 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें बिहार सरकार द्वारा अनावश्यक पर्यावरण के नाम पर बालू के उठाव पर रोक को वापस लेने तथा निर्माण मजदूरों को मिलने वाले लाभ के बारे में गुहार लगाई गई थी. राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह ने कहा कि बालू के अभाव में जिले का पूरा निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो कर रह गया है.
जिसके कारण इस बार निर्माण मजदूर अपने परिजनों के साथ होली नहीं मना पायेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही बालू उठाव से प्रतिबंध हटाने के लिए जिलाधिकारी से मिलेंगेे तथा राज्य सरकार से पत्राचार करेंगे. विजय कुमार मंडल ने कहा कि केंद्र तथा राज्य दोनों सरकार मजदूर विरोधी है. सीपीआइ के मुरारी प्रसाद ने कहा कि मजदूर किसी भी राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपना सर्वस्व बलिदान कर देता है, परंतु बिहार सरकार ने मजदूरों की थाली से रोटी छीनने का काम किया है. मनोज मंडल ने कहा कि मजदूर, उद्योग तथा राष्ट्र के अन्योन्याश्रय संबंध को अनदेखा किया जा रहा है.
मौके पर जमालपुर शाखा अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव दशरथ प्रसाद, रामदेव प्रसाद, अर्जुन बिहारी, धर्मदेव तांती, विनोद कुमार, महेंद्र प्रसाद सहित कई दर्जन निर्माण मजदूर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें