21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का अपहरण कर की पिटाई

मुंगेर : शहर के दो नंबर गुमटी मोगल बाजार के समीप मैदान में गुरुवार की शाम एक युवक बेहोशी की अवस्था में फेंका मिला. जिसकी पहचान रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी दिलीप घोष का बेटा पार्थो घोष उर्फ नोटन घोष के रुप में हुई जो सुबह से ही लापता था. घायल का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में […]

मुंगेर : शहर के दो नंबर गुमटी मोगल बाजार के समीप मैदान में गुरुवार की शाम एक युवक बेहोशी की अवस्था में फेंका मिला. जिसकी पहचान रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी दिलीप घोष का बेटा पार्थो घोष उर्फ नोटन घोष के रुप में हुई जो सुबह से ही लापता था. घायल का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि पार्थो सुबह में मार्निंग वॉक के लिए निकला और वह घर नहीं लौटा. शाम में पता चला कि वह बेहोशी की अवस्था में दो नंबर गुमटी के समीप पड़ा हुआ है.

लगता है कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और बुरी तरह पिटाई की. मरा हुआ समझ कर यहां फेंक दिया. घायल का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इधर जानकारों का कहना है कि पार्थो प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता था. एक लड़की ने एसएमएस कर उसे अपने घर गुरुवार की सुबह बुलाया. जहां लड़की के परिजनों ने कमरे में बंद कर बुरी तरह से उसकी पिटाई की और उसे दो नंबर गुमटी मैदान में फेंक दिया. वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बच्चों के विवाद में मारपीट, तीन घायल
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना में गुरुवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि मो परवेज प्रथम व मोपरवेज द्वितीय के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ा और बच्चों का झगड़ा बड़ों के बीच होने लगा. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थर चला.
जिसमें मो परवेज प्रथम एवं उसका पुत्र मो शहजाद तथा मो परवेज द्वितीय घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मना पार्टी का स्थापना दिवस
मुंगेर. युवा रालोसपा की और से पार्टी का चौथा स्थापना दिवस कोर्णाक मोड़ स्थित कार्यालय में मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रविकांत झा ने किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने कुछ ही वर्षों में बिहार की जनता के दिलों में उतर गयी है. क्योंंकि जनता की समस्याओं पर हमेशा पार्टी ने संघर्ष किया. सत्ता का मोह त्याग कर हमारे नेता ने संघर्ष के रास्ते को चुना. इसी का परिणाम है कि जनता पार्टी को अपना भरपूर समर्थन कर रही है. मौके पर सुधीर मंडल, मुशर्रत राइन, प्राणनाथ भारत, रामशरण विद्यार्थी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें