करोड़ों का कारोबार प्रभावित
Advertisement
सर्राफा दुकानें रही बंद. एक्साइज ड्यूटी लगाने का विरोध
करोड़ों का कारोबार प्रभावित केंद्र सरकार द्वारा सोने एवं चांदी के जेबरों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में गुरुवार को बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन एवं मुंगेर जिला स्वर्णकार संघ ने अपनी दुकानों को बंद रखा. मुंगेर : जिले में केंद्र सरकार की आभूषणों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने का विरोध गुरुवार को सफल रहा. इस दौरान […]
केंद्र सरकार द्वारा सोने एवं चांदी के जेबरों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में गुरुवार को बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन एवं मुंगेर जिला स्वर्णकार संघ ने अपनी दुकानों को बंद रखा.
मुंगेर : जिले में केंद्र सरकार की आभूषणों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने का विरोध गुरुवार को सफल रहा. इस दौरान मुंगेर के सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद रहा और करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ. एसोसिएशन के अध्यक्ष ललन ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को भी सर्राफा बाजार बंद रहेगा और बेकापुर स्थित जुबली वेल चौक पर स्वर्ण व्यवसायी धरना देंगे. उन्होंने बताया कि सोना एवं चांदी के जेवरों का व्यवसाय करने वाले एवं कारीगरों पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी लगा कर इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने का काम किया है.
सरकार का यह निर्णय पूरी तरह गलत है और इससे स्वर्णकारों के समक्ष नयी समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया ज्वेलरी फेडरेशन एवं सर्राफा व्यवसायी महासंघ के आह्वान पर गुरुवार को मुंगेर में सभी ज्वेलरी की दुकानें बंद रही और कारीगर भी हड़ताल पर रहे.
शुक्रवार को भी ज्वेलरी की सभी दुकानें रहेंगी बंद
आम लोगों को हुई परेशानी
बंदी के कारण जिले में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ. एक ओर जहां शादी-विवाह का लग्न प्रारंभ हो गया है. वहीं दूसरी ओर सर्राफा बाजार बंद रहने से आम लोगों को भी परेशानी हुई है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ललन ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को भी ज्वेलरी की दुकान बंद रहेगी. एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगों के संदर्भ में प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को पत्र भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement