मुंगेर : बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के बघचपरा निवासी पवन पासवान की पत्नी मंजू देवी को शुक्रवार की रात बुरी तरह पिटाई की गयी. जिसमें उसकी मौत हो गयी. मृतका की बेटी कुर्मा देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में संजय पासवान को गिरफ्तार किया है.
कुर्मा देवी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की सास रुकमा देवी ने उसकी मोबाइल चुरा जी. जानकारी लेने जब उसकी मां मंजू देवी रुकमा देवी के घर गयी तो उन्होंने अपने पुत्र संजय पासवान के साथ मिल कर लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन नेहा देवी का प्रेम विवाह रूकमा देवी के पुत्र प्रेम कुमार से हुआ था. जो उसकी बहन को छोड़ कर भाग गया.
अब उसकी बहन भी साथ ही रहती है. जिस कारण रुकमा देवी हमलोगों से बार-बार झगड़ा करती है. एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मृतका की बेटी के बयान पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.