केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को पढ़ाया गया कदाचारमुक्त परीक्षा लेने का पाठ
मुंगेर : जिले भर में आगामी 24 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा के दौरान वीक्षक की ड्यूटी पर लगाये जाने वाले शिक्षकों को रविवार को उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा लेने का पाठ पढ़ाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने शिक्षकों को परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया.
परीक्षार्थी के पास प्रवेश पत्र अनिवार्य
डीइओ ने बताया कि परीक्षा केंद्र में कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश के समय किसी भी प्रकार के अवैध सामग्रियों के साथ प्रवेश न करें. प्रवेश करने के दौरान परीक्षार्थी के पास प्रवेश पत्र एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत कागजातों का होना अनिवार्य है. वैसे परीक्षार्थी जिनके पास प्रवेश पत्र नहीं रहेगा, उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा.
प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की होगी तलाशी
परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम- 1981 के अनुसार केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी लेने वाले पदाधिकारियों तथा वीक्षकों को सुरक्षा प्रदान करेंगे.
परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी रखने तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए गश्ती-सह-उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. उड़नदस्ता के दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ अपने संबद्ध परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा से संबंधित अनुदेशों का अनुपालन हो रहा है. परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मी व व्यक्ति के आचरण संदिग्ध पाये जाने पर तत्क्षण इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
प्रत्येक केंद्र पर रहेंगे सीसीटीवी कैमरे
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बार कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों के बाहर व अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे को लगाये जाने का निर्देश दिया गया है. ताकि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहे.