21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी पेंशन स्कीम हो लागू

जमालपुर : इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा अपनी केंद्रीय मांगों को लेकर रेलवे में हड़ताल की संभावना को लेकर रेलकर्मियों से स्ट्राइक बैलेट लेने का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया. यह कार्यक्रम विगत 5 फरवरी से चलाया जा रहा था. इस बात को लेकर यूनियन कार्यालय में पदाधिकारियों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता […]

जमालपुर : इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा अपनी केंद्रीय मांगों को लेकर रेलवे में हड़ताल की संभावना को लेकर रेलकर्मियों से स्ट्राइक बैलेट लेने का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया. यह कार्यक्रम विगत 5 फरवरी से चलाया जा रहा था. इस बात को लेकर यूनियन कार्यालय में पदाधिकारियों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता शाखा सचिव धर्मेंद्र कुमार यादव ने की.

उन्होंने बताया कि नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनसीजेए) के निर्देश पर तथा नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के आह्वान पर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा मांगपत्र के समर्थन में रेल कारखाना जमालपुर के रेलकर्मियों ने बड़ी संख्या में स्ट्राइक बैलेट में हिस्सा लिया. इसका पूरा प्रतिवेदन इआरएमसी कोलकाता को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मांगों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में व्याप्त विसंगतियों, विवेक देव राय समिति के रिपोर्ट को वापस लेने, न्यू पेंशन स्कीम के बदले पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने तथा रेलवे में एफडीआइ एवं निजीकरण को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग शामिल हैं.

एनसीजेए ने तय किया है कि इन मांगों को केंद्र सरकार द्वारा नहीं मानने की स्थिति में रेलवे में एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर देश के रेलकर्मियों से स्ट्राइक बैलेट लेकर उनकी भी राय जान ली जाये. मौके पर पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा,गौतम गांगुली, जैनुल आबदीन, संगठन सचिव गणेश चौधरी, राजपति यादव, योगेंद्र तांती, आरके दास, उपेंद्र मंडल तथा एके मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इआरएमयू का स्ट्राइक बैलेट 11,12 को : इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक मंगलवार को यूनियन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राम नगीना पासवान ने की. उन्होंने बताया कि अपनी केंद्रीय मांगों को लेकर इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा अनेकों बार धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया जा चुका है. ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब रेलवे में हड़ताल आवश्यक है जिसकी संभावना को तलाशने के लिए आगामी 11 व 12 फरवरी को रेल कर्मियों से स्ट्राइक बैलेट लिया जाना है.
इसी की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी केंद्रीय मांगों में सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों एवं विवेक देव राय समिति के रिपोर्ट को वापस लेने, न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने तथा रेलवे में सभी रिक्त पदों को भरने व एफडीआइ व निजी करण को समाप्त करने की मांग शामिल है. मौके पर उपाध्यक्ष शक्तिधर प्रसाद, ओम प्रकाश साह, केएन विश्वास, एसके ओझा, दीपक कुमार सिन्हा, एसपी विश्वकर्मा तथा मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें