जमालपुर : इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा अपनी केंद्रीय मांगों को लेकर रेलवे में हड़ताल की संभावना को लेकर रेलकर्मियों से स्ट्राइक बैलेट लेने का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया. यह कार्यक्रम विगत 5 फरवरी से चलाया जा रहा था. इस बात को लेकर यूनियन कार्यालय में पदाधिकारियों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता शाखा सचिव धर्मेंद्र कुमार यादव ने की.
उन्होंने बताया कि नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनसीजेए) के निर्देश पर तथा नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के आह्वान पर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा मांगपत्र के समर्थन में रेल कारखाना जमालपुर के रेलकर्मियों ने बड़ी संख्या में स्ट्राइक बैलेट में हिस्सा लिया. इसका पूरा प्रतिवेदन इआरएमसी कोलकाता को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मांगों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में व्याप्त विसंगतियों, विवेक देव राय समिति के रिपोर्ट को वापस लेने, न्यू पेंशन स्कीम के बदले पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने तथा रेलवे में एफडीआइ एवं निजीकरण को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग शामिल हैं.
एनसीजेए ने तय किया है कि इन मांगों को केंद्र सरकार द्वारा नहीं मानने की स्थिति में रेलवे में एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर देश के रेलकर्मियों से स्ट्राइक बैलेट लेकर उनकी भी राय जान ली जाये. मौके पर पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा,गौतम गांगुली, जैनुल आबदीन, संगठन सचिव गणेश चौधरी, राजपति यादव, योगेंद्र तांती, आरके दास, उपेंद्र मंडल तथा एके मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.