14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लग सकती है स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन, तैयारी पूरी

आज लग सकती है स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन, तैयारी पूरी काउंटर की चिल्ल-पों से रेल यात्रियों को मिलेगी निजात फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : को-टीवीएम मशीन स्थल प्रतिनिधि , जमालपुरदैनिक रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. जमालपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से अनारक्षित टिकट लेने के लिए अब उन्हें न तो […]

आज लग सकती है स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन, तैयारी पूरी काउंटर की चिल्ल-पों से रेल यात्रियों को मिलेगी निजात फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : को-टीवीएम मशीन स्थल प्रतिनिधि , जमालपुरदैनिक रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. जमालपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से अनारक्षित टिकट लेने के लिए अब उन्हें न तो काउंटर पर लगी लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार करना होगा और न ही काउंटर कर्मी के व्यवहार को लेकर कोई शिकायत का ही मौका मिलेगा. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की क्वॉइन-टिकट वेंडिंग मशीन (को-टीवीएम) स्थापित किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के समीप टिकट वेंडिंग मशीन स्थापित की जानी है. क्वॉइन-टिकट वेंडिंग मशीन को पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता से जमालपुर पहले ही भेज दिया गया है. पूरे मालदह रेल डिवीजन में मात्र मालदह रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार की मशीन की स्थापना की जा चुकी है. दूसरे चरण में जमालपुर में एक तथा भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दो ऐसे मशीन लगाये जायेंगे. क्या है क्वॉइन-टिकट वेंडिंग मशीनक्वॉइन-टिकट वेंडिंग मशीन एटीएम मशीन की तरह ही है. इस मशीन से कोई भी रेल यात्री अपनी यात्रा के लिये अनारक्षित रेल टिकट खरीद सकते हैं. यात्रियों को बस इतना करना है कि मशीन में अपने गंतव्य तक का कमांड देना है. ऐसा करते ही मशीन स्वयं कंप्यूटराइज्ड टिकट निर्गत कर देगी. परंतु यात्रियों को इसके लिए अपने गंतव्य तक के निर्धारित राशि ही मशीन में डालना होगा. मसलन यदि तीस रुपये भाड़ा है तो तीस रुपये ही मशीन में देने होंगे. होगी स्मार्ट जैसे कार्ड की भी सुविधासूत्रों ने बताया कि दैनिक रेलयात्रियों के लिए रेलवे स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधा भी इस मशीन के लिए प्रदान करेगी. इसके इच्छुक रेल यात्री इस कार्ड के लिए टिकट बुकिंग काउंटर पर से अपना कार्ड ले सकते हैं. बाध्यता यह होगी कि कार्ड के लिए आवश्यक कागजातों के साथ ही सिक्यूरिटी राशि के रूप में 50 रुपये देने होंगे. साथ ही कार्ड में कम से कम 20 रुपये अवश्य ही रखने होंगे तभी मशीन कार्ड धारक को कोई टिकट निर्गत करेगी. कार्ड की वैलीडिटी एक वर्ष की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें