रेल कारखाना के लेखा विभाग में हुआ शिविर का आयोजन
Advertisement
26 कर्मचारियों ने लगायी गुहार
रेल कारखाना के लेखा विभाग में हुआ शिविर का आयोजन जमालपुर : रेल इंजन कारखाना के लेखा विभाग में गुरुवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. संचालन कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने किया. शिविर में कुल 26 रेलकर्मी फरियादी पहुंचे.शिविर में […]
जमालपुर : रेल इंजन कारखाना के लेखा विभाग में गुरुवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. संचालन कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने किया. शिविर में कुल 26 रेलकर्मी फरियादी पहुंचे.शिविर में ईडीपीएम अनुभाग व समय कार्यालय के रेलकर्मियों की शिकायतें सुनी गई. सर्वाधिक 18 मामले उपमुख्य अभियंता (कार्य) से जुड़े थे.
जबकि उपमुख्य विद्युत अभियंता से जुड़े पांच एवं सीएचआई कॉलोनी से दो मामले थे. समय कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक श्यामसुंदर शर्मा सहित लेखा विभाग के विवेक कुमार सिंह, आलोक कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, दिनेश सिंह, मुकेश कुमार, रामानंद सिंह, रोपना उरांव, अशोक कुमार अग्रवाल, श्याम बाबू प्रसाद, भारतेंदु विमल व अन्य ने विभिन्न रेलवे क्वार्टरों की दयनीय स्थिति के बारे में शिकायत की थी.
जिन्हें बताया गया कि जोन 2015-16 में ही उनकी समस्याओं का निपटारा कर दिया जायेगा. ऐसी शिकायत करने वालों में जेई अमरनाथ सिंह, सतीश कुमार, मुकुंद कुमार उत्तम सिन्हा, ब्रजेश कुमार भी शामिल थे. इसी विभाग के मुकुंद कुमार, बबलू कुमार साह, ब्रजेश कुमार, सतीश कुमार ने शिकायत की कि उनके रेलवे आवास में बिजली का वायरिंग खराब हो चुका है. जिन्हें बताया गया कि 15 फरवरी तक उनके आवास का वायरिंग ठीक कर दिया जायेगा.
श्याम बाबू प्रसाद तथा अशोक अग्रवाल ने साफ सफाई तथा कूड़ा उठाव के संबंध में शिकायत की थी जिन्हें बताया गया कि कार्य पूरा कर दिया गया है. मौके पर डब्लूएओ सुनील कुमार, डिप्टी सीइइ पीके हलदर, डिप्टी सीई (वर्क्स) एके सिन्हा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement