28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस क्लब भवन : घटिया ईंट से नर्मिति दीवार को तोड़ने का नर्दिेश

प्रेस क्लब भवन : घटिया ईंट से निर्मित दीवार को तोड़ने का निर्देश प्रभात इंपैक्ट भवन निर्माण निगम लिमिटेड प्रबंधन ने स्वीकारा कि घटिया ईंट से हो रहा था निर्माण फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : घटिया ईंट को हटाते मजदूर प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर मुख्यालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय परिसर में 65.22 लाख की […]

प्रेस क्लब भवन : घटिया ईंट से निर्मित दीवार को तोड़ने का निर्देश प्रभात इंपैक्ट भवन निर्माण निगम लिमिटेड प्रबंधन ने स्वीकारा कि घटिया ईंट से हो रहा था निर्माण फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : घटिया ईंट को हटाते मजदूर प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर मुख्यालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय परिसर में 65.22 लाख की लागत से बन रहे प्रेस क्लब भवन निर्माण में घटिया ईंट लगाने का मामला सत्य साबित हुआ. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए निर्माण एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के उप-महाप्रबंधक विनोद चौधरी ने संवेदक को 24 घंटे के अंदर घटिया स्तर के ईंट को हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही त्रुटिपूर्ण ईंट से निर्मित आंशिक रूप से बने दीवार को तोड़ने का भी निर्देश दिया है. नींव से प्लींथ तक लगा है घटिया ईंट घटिया ईंट से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद भवन निर्माण कार्य करा रहे संवेदक ने आनन-फानन में प्लींथ के ऊपर लगाये गये ईंट को मंगलवार को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया. इस मामले में निर्माण एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के उप-महाप्रबंधक विनोद चौधरी ने भी त्रुटिपूर्ण ईंट से निर्मित दीवार को तोड़ने का निर्देश दिया है. किंतु संवेदक सिर्फ प्लींथ से ऊपर तक के ईंट को हटा रहे हैं. जबकि नींव से प्लींथ तक भी घटिया ईंट का प्रयोग किया गया है. यहां तक कि आनन-फानन में कार्यस्थल पर कुछ अच्छे ईंट भी मंगा लिये गये हैं. बड़हिया से मंगाया गया घटिया ईंट प्रेस क्लब का भवन निर्माण में संवेदक द्वारा बड़हिया (लखीसराय) से ईंट मंगाया गया है. जबकि मुंगेर में दर्जनों ईंट-भट्टे चल रहे हैं. बावजूद 60 किलोमीटर दूर दूसरे जिले से ईंट मंगवाना लोगों को हजम नहीं हो रहा. संवेदक को दी गयी कड़ी चेतावनी घटिया ईंट से भवन निर्माण करने वाले संवेदक को भवन निर्माण निगम लिमिटेड के उप-महाप्रबंधक ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने जहां 24 घंटे के अंदर घटिया ईंट को कार्यस्थल से हटाने का निर्देश दिया है. वहीं त्रुटिपूर्ण ईंट से निर्मित दीवार को भी तोड़ने का निर्देश दिया है. उन्होंने संवेदक को चेतावनी दी है कि पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करें अन्यथा उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें