14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की चहुमुंखी विकास में कांग्रेस की भूमिका अहम : सौरभ

मुंगेर : जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में सोमवार को कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने की. कांग्रेसियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाई खिला कर मुंह मीठा किया. सौरभ निधि ने कहा कि 1885 में आज के ही दिन रावी नदी के किनारे कांग्रेस […]

मुंगेर : जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में सोमवार को कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने की. कांग्रेसियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाई खिला कर मुंह मीठा किया. सौरभ निधि ने कहा कि 1885 में आज के ही दिन रावी नदी के किनारे कांग्रेस की स्थापना हुई थी. कांग्रेस अपने स्थापना काल से ही देश के बहुमुखी विकास के लिए संघर्ष करती आ रही है.

एक छोटी से सुई से लेकर अंतरिक्ष में मंगल ग्रह पर पहुंचने का काम कांग्रेस के शासनकाल में ही संभव हो सका है. कांग्रेस के बैनर तले लाखों देशवासियों ने अपने को कुरबान कर देश को आजाद कराया. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश को विकास की पटरी पर लाने के लिए पंचवर्षीय योजना लागू की गयी. हरित क्रांति के माध्यम से देश खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर हो सका.

उच्च शिक्षण संस्थानों को सृजित किया. उन्होंने कहा कि सामरिक एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हम आत्म निर्भर हुए. आज हमारा देश दूर संचार के क्षेत्र में पूर्णरूपेण आत्मनिर्भर है. मौके पर राम मोहन सिंह, मो. शहजाद, प्रभात कुमार मिश्र, श्याम सुंदर राम, मनोज कुमार अरुण, अखिलेश सिंह, मो निरूल्लाह, अजय सिंह बच्चन, नरगिस बेगम, सुषमा देवी, प्रेमा वर्मा, आशा देवी, मो कमाल, मो. जाहिद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें