10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लब पे आती है इनके तमन्ना मेरी…

लब पे आती है इनके तमन्ना मेरी… छात्राओं के बीच कवयित्री गोष्ठी का किया गया आयोजन फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : कविता पढ़ती छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर ————विगत के अनुभवों एवं नवागत वर्ष के सम्मान में स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में रविवार को कवयित्रियों की एक मनोरंजक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन अखिल […]

लब पे आती है इनके तमन्ना मेरी… छात्राओं के बीच कवयित्री गोष्ठी का किया गया आयोजन फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : कविता पढ़ती छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर ————विगत के अनुभवों एवं नवागत वर्ष के सम्मान में स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में रविवार को कवयित्रियों की एक मनोरंजक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शाखा के संरक्षक एवं साहित्यकार मधुसूदन आत्मीय ने की.बीएससी पार्ट थर्ड की छात्रा अनमोल शर्मा के साथ अन्य छात्राओं ने ” ऐ मालिक तेरे बंदे हम… ” वंदना के साथ गोष्ठी का शुभारंभ किया. उसके बाद साहिस्ता परवीन ने ” लब पे आती है इनके तमन्ना मेरी… ” गजल प्रस्तुत किया. इमी समर नाज एवं काजल ने देश- भक्ति गीत ” सारे जहां से अच्छा… ” युगल स्वर में गाया. इसके बाद रागिनी ने ” मुस्कुराने की वजह तुम हो… ” गजल प्रस्तुत किया. सोनाली व अन्नु ने ” ऐ हमारे रब तू जो आसमां से देख रहा है… ” तरन्नुम में सुनाया. खुशबू गुप्ता ने ” छोड़ो कल की बातें… ” गा कर श्रोताओं को नयी ऊर्जा प्रदान की. जेबा परवीन ने ” बहुत प्यार करते हैं तुमको समन… ” और महा पड़ा ने ” ये दोस्ती तेरे साथ ता उम्र निभानी है… ” गाकर सबों को रोमांचित कर दिया. अंत में सुलोचना के साथ ” इतनी शक्ति हमें देना दाता…” प्रार्थना गीत गाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें