17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराजधानी बनाने को लेकर मुंगेर से राजधानी तक होगी पदयात्रा

उपराजधानी बनाने को लेकर मुंगेर से राजधानी तक होगी पदयात्रा मुंगेर. जनाधिकार मोरचा की बैठक रविवार को कंपनी गार्डेन में हुई. उसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष संजय केशरी ने कही. बैठक में मुंगेर-जमालपुर के विकास की दौड़ में लगातार पिछड़ने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि मेडिकल, कृषि, इंजीनियरिंग कॉलेज, इरमी, जमालपुर रेल […]

उपराजधानी बनाने को लेकर मुंगेर से राजधानी तक होगी पदयात्रा मुंगेर. जनाधिकार मोरचा की बैठक रविवार को कंपनी गार्डेन में हुई. उसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष संजय केशरी ने कही. बैठक में मुंगेर-जमालपुर के विकास की दौड़ में लगातार पिछड़ने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि मेडिकल, कृषि, इंजीनियरिंग कॉलेज, इरमी, जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कारखाना, रेल विश्वविद्यालय, खास महाल की काली व्यवस्था, विश्वविद्यालय एवं उच्च न्यायालय की खंडपीठ तथा मुंगेर को उप राजधानी बनाने के मुद्दे पर मुंगेर से पटना तक अप्रैल में पदयात्रा किया जायेगा. दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा करके मुंगेर को खोखा दे रहे है. जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. राजेंद्र पटेल ने कहा कि मुंगेर के साथ लगातार किये जा रहे विश्वासघात से जनता परेशान हो उठी है. सरकार की गलत मंशा को हमलोग कभी भी सफल नहीं होने देंगे. नरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इरिमी एवं मेडिकल कॉलेज बचाने के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है. बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि वर्ष 2016 को संघर्षों एवं आंदोलनों का वर्ष के रुप में मनाकर मुंगेर-जमालपुर का प्राचीन गौरव की रक्षा की जाय. मौके पर सुबोध छवि, अभिषेक भारती, शंकर यादव, सुनील सिंह, शीला कुमारी, मंजू देवी, सबीहा बानो, किरण देवी, बेबी देवी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें