ईश्वर भक्ति करने वालों को मिल जाती है समस्त सुख सुविधा फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : प्रवचन करते स्वामी जी प्रतिनिधि, जमालपुर नयागांव के डीडी तुलसी भवन गुरु निवास में चल रहे सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर के चौथे दिन शनिवार को सैकड़ों सत्संगियों ने ध्यान साधना में हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्रवचन, रामायण पाठ, संत वाणी पाठ तथा भजन का भी आयोजन किया गया. प्रमुख प्रवचनकर्ता तथा संत मत के वरिष्ठ महात्मा कोलकाता से पधारे शांति संदेश पत्रिका के पूर्व संपादक स्वामी अच्यूतानंद जी महाराज ने कहा कि चातक पक्षी की तरह ही साधक को अपने इष्ट के लिए ध्यान मग्न रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि संत क्षमा शील होते हैं. बहुत कष्ट देने वालों को भी वे माफ कर देते हैं. प्रभु ईसा मसीह इसके प्रतिमूर्ति थे. ध्यान साधना कर जो त्रिकुटी में प्रवेश जाते हैं, वे सारी विद्याओं का ज्ञाता हो जाते हैं. सत्संग साधना और ईश्वर की भक्ति करने वालों को सांसारिक सुख सुविधा भी आसानी से प्राप्त हों जाता है. मोक्ष प्राप्ति के साधना में जुटे साधक को इस जीवन में मुक्ति नहीं मिल पायी तो उन्हें फिर मनुष्य जीवन ही मिलता है तथा भक्ति का संस्कार किसी न किसी जन्म में मोक्ष दिला कर ही छोड़ता है. श्रवण कुमार का प्रसंग सुना कर स्वामी जी ने कहा कि सबों को अपने माता पिता की सेवा श्रवण कुमार की तरह ही करना चाहिए. उधर सूचना एवं प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि शिविर का समापन 29 दिसंबर को होगा. जबकि बड़ी केशोपुर स्थित रेलवे मिडिल स्कूल नंबर 2 के मैदान में संतमत सत्संग का 43 वां दो दिवसीय अधिवेशन आगामी 14-15 फरवरी को होगा. मौके पर विवेक तुलसी, शिव नारायण मंडल, उमेश कुमार आजाद, अरजुन तांती, विंदेश्वरी पासवान, कैलाश तांती, राजेश सरस्वती, प्रमोद यादव, मदन लाल मंडल अगम लाल मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ईश्वर भक्ति करने वालों को मिल जाती है समस्त सुख सुविधा
ईश्वर भक्ति करने वालों को मिल जाती है समस्त सुख सुविधा फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : प्रवचन करते स्वामी जी प्रतिनिधि, जमालपुर नयागांव के डीडी तुलसी भवन गुरु निवास में चल रहे सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर के चौथे दिन शनिवार को सैकड़ों सत्संगियों ने ध्यान साधना में हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्रवचन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement