14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस को लेकर गिरिजाधरों में बना रहा उत्सव का माहौल

क्रिसमस को लेकर गिरिजाधरों में बना रहा उत्सव का माहौल येसु ने दिया भाईचारा, शांति व प्रेम का संदेशफोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : सज-धज कर तैयार गिरिजा घर प्रतिनिधि, जमालपुर प्रभु येसु के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर लौह नगरी जमालपुर के विभिन्न गिरिजा घरों में गुरुवार को उत्सव का माहौल बना रहा. यहां स्थित […]

क्रिसमस को लेकर गिरिजाधरों में बना रहा उत्सव का माहौल येसु ने दिया भाईचारा, शांति व प्रेम का संदेशफोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : सज-धज कर तैयार गिरिजा घर प्रतिनिधि, जमालपुर प्रभु येसु के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर लौह नगरी जमालपुर के विभिन्न गिरिजा घरों में गुरुवार को उत्सव का माहौल बना रहा. यहां स्थित सभी चारों गिरिजाघरों को इस मौके पर सजाया संवारा गया था. इस्ट कॉलोनी स्थित संत जोसेफ चर्च के पल्ली पुरोहित फादर नंदू ने बताया कि आज से दो हजार वर्ष पहले फिलिस्तीन के बेतेलेहम के एक छोटे से कस्बे में प्रभु येसु का जन्म हुआ था. जिसे हम ख्रीस्त जयंती के रूप में मनाते हैं. उनके जन्म के समय चारों तरफ अंधेरा छाया था. मरियम अपने पति जोसेफ के साथ किसी स्थल की तलाश कर रहे थे. उन्हें एक गोशाला में शरण मिला जहां प्रभु का जन्म हुआ. इसका सर्वप्रथम संदेश गरेडि़यों को मिला था. उन्होंने क्रिसमस पूर्व समाज के कुचले, उपेक्षित, अपमानित लोगों एवं अशांति व हिंसा में विश्वास रखने वालोंं को आशा व प्रेम का संदेश देतेे हुए कहा कि समाज में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता. कोई ऊंच-नीच नहीं बल्कि मानव जाति में ही कोई विषमता नहीं है. हमारा फर्ज बनता है कि आपस में सब बैर भाव मिटा कर समाज एवं देश की उन्नति, शांति व एकजुटता के लिए काम करें जैसा कि प्रभु येसु ने इस पृथ्वी पर आकर हम सबों को संदेश दिया. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की आधी रात को चर्च में मिस्सा समारोह का धूमधाम से आयोजन होगा. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें