सातवें अमीर-ए-शरियत का नागरिक अभिनंदन आज फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते मुखिया खुर्शीद आलम व अन्य. प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के नगर भवन में शनिवार को सातवें अमीर-ए-शरियत ( धर्म गुरु ) हजरत मौलाना मो. वली रहमानी का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. ये बातें श्रीमतपुर पंचायत के मुखिया खुर्शीद आलम उर्फ महफूज ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि पूरे भारत में दो जगह ही अमीर-ए-शरियत का पद सृजित किया गया है. जिसमें एक हैदराबाद तथा दूसरा फुलबारी सरीफ है. फुलबारी सरीफ के पहले अमीर-ए-शरियत हजरत अली मुंगेरी रहमतुल्ला को बनाया गया था. उनके बाद चौथे अमीर-ए-शरियत हजरत मौलाना मो. वली साहेब रहमानी के दादा हजरत मौलाना मिन्नतुल्ला रहमानी को बनाया गया था. एक बार फिर से 29 नवंबर को सातवें अमीर-ए-शरियत के पद पर मुंगेर के हजरत मौलाना मो. वली साहेब रहमानी को बनाया गया है. जो मुंगेर वासियों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि यह पद राजनीतिक गतिविधियों से बिलकुल अलग रहती है. उनके मार्गदर्शन के अनुसार ही सभी इसलाम धर्मावलंबी चलते हैं. इस नागरिक अभिनंदन समारोह में कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर साहब, बांका के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, विधायक विजय कुमार विजय, मेवालाल चौधरी, विधान परिषद संजय प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. मौके पर पूर्व जिला पार्षद मो. परवेज चांद, अकरम परवेज सोनू व जफर अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सातवें अमीर-ए-शरियत का नागरिक अभिनंदन आज
सातवें अमीर-ए-शरियत का नागरिक अभिनंदन आज फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते मुखिया खुर्शीद आलम व अन्य. प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के नगर भवन में शनिवार को सातवें अमीर-ए-शरियत ( धर्म गुरु ) हजरत मौलाना मो. वली रहमानी का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. ये बातें श्रीमतपुर पंचायत के मुखिया खुर्शीद आलम उर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement