सदाचार का पालन बिना ईश्वर भक्ति के संभव नहीं : बिंदेश्वरी बाबा फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : प्रवचन करते स्वामी बिंदेश्वरी बाबा. प्रतिनिधि, जमालपुर संत मत सत्संग आश्रम छोटी केशवपुर में चल रहे सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर में पांचवें दिन शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. ध्यान साधना के साथ ही स्तुति प्रार्थना, भजन, कीर्तन, भंडार तथा आरती गान हुआ. मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी बिंदेश्वरी बाबा ने कहा कि सत्संग एक ज्ञान यज्ञ है. सत्संग में विद्वान आचार्य द्वारा अमृत वर्षा की जाती है जिससे ईश्वर भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. परंतु सदाचार का पालन किये बिना ईश्वर की भक्ति ही संभव नहीं है. संतमत सत्संग में ईश्वर भक्ति के साथ साथ सदाचार का प्रचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि सदाचार अपनाये बगैर समाज में सुधार संभव नहीं. उन्होंने कहा कि सत्संग का सुख स्वर्ग के सुख से भी बढ़ कर है. जो सत्संग के शरण में जाते हैं, वे सभी पापों से धीरे धीरे मुक्त होने लगते हैं. क्योंकि सत्संग में भाग लेने से मनुष्य के सभी मनोविकार का लोप हो जाता है. भजन कीर्तन कार्यक्रम में स्वामी संतोष बाबा, हरिश्चंद्र मंडल, चंदन, रामवचन दास, राजन चौरसिया, लक्ष्मी देवी तथा विमला अग्रवाल ने आध्यात्मिक भजन प्रस्तुत किया. इस मौके पर प्रमोद यादव, ओम प्रकाश पासवान, सत्य नारायण मंडल, कन्हैया लाल चौरसिया, सोहन साह, कैलाश तांती, पूनम देवी, राजकुमारी देवी, जानकी देवी, विमला देवी सहित संत मत के अन्य अनुयायी उपस्थित थे.
सदाचार का पालन बिना ईश्वर भक्ति के संभव नहीं : बिंदेश्वरी बाबा
सदाचार का पालन बिना ईश्वर भक्ति के संभव नहीं : बिंदेश्वरी बाबा फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : प्रवचन करते स्वामी बिंदेश्वरी बाबा. प्रतिनिधि, जमालपुर संत मत सत्संग आश्रम छोटी केशवपुर में चल रहे सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर में पांचवें दिन शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. ध्यान साधना के साथ ही स्तुति प्रार्थना, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement