बरियारपुर : पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने रविवार को पडि़या गांव में खोले गये पुलिस पिकेट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एव जवानों को कई निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान एएसपी अभियान बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी मौजूद थे.
बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी के पहल पर पडि़या गांव निवासी बमबम मंडल के घर पुलिस पिकेट खोला गया है. जिसका एसपी ने रविवार को निरीक्षण किया. एसपी ने थानाध्यक्ष के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरियारपुर में संध्या 5 बजे से लेकर 10 बजे तक एसटीएफ की तैनाती निरंतर जारी रहेगी.
पुलिस गश्ती भी तेज कर दी गयी है. किसी भी अपराधी को बरियारपुर में अपराध करने की छूट नहीं दी जायेगी. थानाध्यक्ष को जुगवा व दुलो मंडल की गिरफ्तारी के साथ ही दोनों गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिये.