शेख हवीव अध्यक्ष व कृष्ण मोहन बने चक्षुदान यज्ञ समिति के सचिव फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति चुरंबा रोड की आम सभा रविवार को आयोजित की गयी. जिसमें वर्ष 2015-18 के लिए चुनाव भी संपन्न कराया गया और नये निदेशक बोर्ड का गठन किया गया. चक्षुदान यज्ञ समिति के अध्यक्ष शेख हवीव बने. जबकि सुधीर प्रसाद, मनोज कुमार अरुण उपाध्यक्ष एवं कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा सचिव बनाये गये. सुबोध सागर, इंद्रदेव दास, संयुक्त सचिव, रंजीत कुमार केशरी कोषाध्यक्ष बने. कार्यकारिणी सदस्य के रुप में रीता शर्मा, मुकेश कुमार यादव, महेश चंद्र पॉल, रामानंद सिंह, ब्रजेश कुमार सिन्हा, मो. मोकिम, राजीव कुमार सिन्हा का मनोनयन किये गये. नये कार्यकारिणी के अध्यक्ष शेख हवीव एवं सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि चक्षुदान यज्ञ समिति का अपना एक इतिहास है. न जाने कितने लोगों को आज तक इस समिति के माध्यम से रोशनी मिली होगी. उन्होंने कहा कि समिति लगातार शिविर लगाकर लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जाता है. इस वर्ष भी लक्ष्य तय कर लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. ताकि अधिक से अधिक लोगों को मुंगेर में ही आंखों का इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि चक्षुदान में नेत्र रोगियों को विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जाय इसके लिए भी विशेष रणनीति बनायी जायेगी.
BREAKING NEWS
शेख हवीव अध्यक्ष व कृष्ण मोहन बने चक्षुदान यज्ञ समिति के सचिव
शेख हवीव अध्यक्ष व कृष्ण मोहन बने चक्षुदान यज्ञ समिति के सचिव फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति चुरंबा रोड की आम सभा रविवार को आयोजित की गयी. जिसमें वर्ष 2015-18 के लिए चुनाव भी संपन्न कराया गया और नये निदेशक बोर्ड का गठन किया गया. चक्षुदान यज्ञ समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement