10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से महिला की मौत, सड़क जाम

तारापुर : तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग माहपुर पुल के समीप शनिवार की सुबह तारापुर से लौना जा रही एक ऑटो सड़क किनारे पटल गयी. जहां वाहन पर सवार 70 वर्षीय अंबिका देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए तारापुर […]

तारापुर : तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग माहपुर पुल के समीप शनिवार की सुबह तारापुर से लौना जा रही एक ऑटो सड़क किनारे पटल गयी. जहां वाहन पर सवार 70 वर्षीय अंबिका देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.

सभी घायलों को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल भरती कराया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहपुर मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार की सुबह तारापुर-खड़गपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार से जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. जिसमें वृद्ध अंबिका देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. साथ ही आधे दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों में खुदिया गांव निवासी 45 वर्षीय भवेश कुमार जो जमालपुर में अंचल गार्ड के पद पर कार्यरत हैं

जो ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहा था. उनके हाथ एवं कमर की हड्डी टूट गयी. माहपुर के प्रमोद तांती की 16 वर्षीय सरस्वती कुमारी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी वह पढ़ाई कर अपने घर जा रही थी. इधर अंबिका देवी की मौत पर गुस्साये परिजनों ने माहपुर मार्ग को बांस व टेबुल लगा कर जाम कर दिया. परिजनों द्वारा मुआवजा की मांग की जा रही थी.

जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम लगभग डेढ़ घंटे तक रही. घटना की सूचना पाते ही तारापुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र मंडल जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े थे.

तब तारापुर के अंचलाधिकारी विद्यानंद राय ने ग्रामीणों को समझाया और मुआवजा देने की बात कही. पंचायत की मुखिया नीलम देवी ने तत्काल कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपये राशि उपलब्ध करायी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें