13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों का सम्मान करें : प्रमंडलीय आयुक्त

मुंगेर : विश्व नि:शक्ता दिवस पर गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्थानीय पोलो मैदान में जहां नि:शक्तों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के 26 नि:शक्तों के बीच आयुक्त लियान कुंगा व विधायक विजय कुमार विजय ने ट्राइ साइकिल वितरित किये. इस मौके पर आयुक्त ने कहा कि नि:शक्तों का […]

मुंगेर : विश्व नि:शक्ता दिवस पर गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्थानीय पोलो मैदान में जहां नि:शक्तों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के 26 नि:शक्तों के बीच आयुक्त लियान कुंगा व विधायक विजय कुमार विजय ने ट्राइ साइकिल वितरित किये.

इस मौके पर आयुक्त ने कहा कि नि:शक्तों का सम्मान करें. वहीं रेफरल अस्पताल सुजावलपुर में मुफ्त में रोगियों के बीच चश्मा का वितरण किया गया. विश्व विकलांग दिवस के मौके पर पोलो मैदान में ट्राइ साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसे प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा व स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर आरंभ किया.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, मेयर कुमकुम देवी मुख्य रूप से मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में रामप्रीत चौधरी प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय व चंदन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 50 मीटर के बालिका दौड़ में प्रेमलता कुमारी प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय व कुंती कुमारी तृतीय स्थान पर रही.

50 मीटर के दौड़ में मूक बधिर बालकों ने भाग लिया. जिसमें दीपक कुमार प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय व मो. तौफिक तृतीय स्थान पर रहे. गोला फेंक में बालिका वर्ग द्वारा कुंती कुमारी प्रथम, नीलू कुमारी द्वितीय व सिंकी कुमारी तृतीय स्थान पर रही वहीं बालक वर्ग में अभिषेक कुमार प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय व संजय कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किये.

मौके पर उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. जिला स्कूल में नि:शक्त बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जलेबी रेस सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये.

इधर बाबा बैद्यनाथ बालिका मूक बधिर विद्यालय घोषी टोला में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रामानुज प्रसाद सिंह थे. मूक बधिर छात्राओं ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर सबों का मनमोह लिया. छात्रा रेणु, प्रीति, निशा, श्रुति, लता ने बेहतरीन प्रस्तुति की.

सहायक निदेशक रामानुज प्रसाद ने कहा कि इस संस्थान के नि:शक्त बच्चियां कौशल से निपुण हैं. मौके पर संस्था के सचिव राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फुलेंद्र चौधरी, प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी जायसवाल व शिक्षिका वनीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनीता, प्रियंका मुख्य रूप से मौजूद थी.

बिहार रूल आइ हेल्थ प्रोग्राम के तहत लेप्रा सोसाइटी द्वारा विश्व विकलांगता दिवस पर रेफरल अस्पताल सुजावलपुर में लोगों के आंखों की जांच एवं आपीओडी कैंप का आयोजन किया गया.

सोसाइटी के डॉ गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मण लाल, नेत्र सहायक राजीव रंजन तिवारी ने आंखों का जांच किया. जांच के उपरांत 100 नेत्र रोगियों के बीच चश्मा प्रदान किया गया. जबकि फाइलेरिया रोगियों के बीच मुफ्त में चप्पल एवं किट प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें