बाबा नाम केवलम संकीर्तन में झूमे अनुयायी तारापुर : प्रखंड के गनैली यूनिट में मंगलवार को आनंद मार्गियों द्वारा चार घंटे का अखंड बाबा नाम केवलम का संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान भुवनेश्वर जी ने बाबा नाम केवलम की महिमा के संबंध में बताया कि बाबा सबके और सर्वोपरि एवं सर्वप्रिय है. उन्होंने कहा कि एक बाबा के नाम से सभी देव-देवतागण का आवाहन होता है. इस संकीर्तन में करहरिया, बरौथा, भरतशिला, भागवतचक, चुटिया, रमनकाबाद, भलुआकोल, हवेली खड़गपुर, दुरमट्टा सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, गौरव सिंह ने अहम भूमिका निभायी. —————————–पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे प्रतिनिधि असरगंज : असरगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी तैयारी में जुट गये हैं. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पंचायत आम चुनाव 2016 को लेकर मतदाता सूची तैयारी करने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि मतदाता सूची को वार्ड बार विखंडन का कार्य 23 नवंबर से किया जा रहा है. साथ ही मतदाता सूची प्रकाशन के उपरांत दावा आपत्ति का निराकरण 18 जनवरी तक करना है. इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 जनवरी 2016 को होना है. —————————-प्रेरक व वरीय प्रेरकों की मासिक बैठक असरगंज : प्रखंड लोक शिक्षा समिति असरगंज कार्यालय में वरीय प्रेरक एवं प्रेरकों की मासिक बैठक प्रखंड समन्वयक मनोरंजन पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के 23 तारीख तक मासिक रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रत्येक माह भीटी की बैठक की रिपोर्ट कार्यालय को सुपुर्द करने को कहा गया. साथ ही प्रखंड में बंद पड़े केंद्रों को चालू करने का निर्णय लिया गया. मौके पर वरीय प्रेरक, हीरालाल सिंह, तनिक लाल यादव, भोला कुमार, निशा देवी, हेमलता आलोक, नगीना, अनीता उपस्थित थी.—————————–सीडीपीओ ने की सेविकाओं के साथ बैठक हवेली खड़गपुर : बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े सेविकाओं की मासिक बैठक सीडीपीओ रूपम रानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 5 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनने वाले आधार कार्ड के साथ बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर सहायिका स्मृति सिंह, सरला कुमारी, निकिता जायसवाल, कृष्णा भारती, कुमारी पुष्पा, गीतांजलि कुमारी मौजूद थी.
BREAKING NEWS
बाबा नाम केवलम संकीर्तन में झूमे अनुयायी
बाबा नाम केवलम संकीर्तन में झूमे अनुयायी तारापुर : प्रखंड के गनैली यूनिट में मंगलवार को आनंद मार्गियों द्वारा चार घंटे का अखंड बाबा नाम केवलम का संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान भुवनेश्वर जी ने बाबा नाम केवलम की महिमा के संबंध में बताया कि बाबा सबके और सर्वोपरि एवं सर्वप्रिय है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement