17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने मुंगेर, खगडि़या व बेगूसराय गंगा घाटों का किया निरीक्षण

आयुक्त ने मुंगेर, खगडि़या व बेगूसराय गंगा घाटों का किया निरीक्षण छठ घाटों पर आतिशबाजी व तैराकी पर प्रतिबंध, नहीं चलेंगे निजी मोटर बोटफोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : गंगा घाट का निरीक्षण करते आयुक्त एवं खगडि़या, बेगूसराय व मुंगेर के जिलाधिकारी के साथ बैठक करते आयुक्त प्रतिनिधि, मुंगेरप्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने सोमवार को […]

आयुक्त ने मुंगेर, खगडि़या व बेगूसराय गंगा घाटों का किया निरीक्षण छठ घाटों पर आतिशबाजी व तैराकी पर प्रतिबंध, नहीं चलेंगे निजी मोटर बोटफोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : गंगा घाट का निरीक्षण करते आयुक्त एवं खगडि़या, बेगूसराय व मुंगेर के जिलाधिकारी के साथ बैठक करते आयुक्त प्रतिनिधि, मुंगेरप्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने सोमवार को मुंगेर, बेगूसराय व खगडि़या जिले के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया.इस दौरान खतरनाक घाटों की संख्या सबसे अधिक मुंगेर जिले में ही पायी गयी. वहीं आयुक्त ने मुंगेर घाट के तट पर बैठक कर तीनों जिले के जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों से छठ घाटों की जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर बेगूसराय डीएम सीमा त्रिपाठी, एसपी मनोज कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, खगडि़या डीएम साकेत कुमार, नगर आयुक्त खगडि़या पूनम कुमारी, उप निदेशक सूचना जन संपर्क केके उपाध्याय मुख्य रूप से मौजूद थे.प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि छठ के दौरान मंगलवार व बुधवार को विभिन्न घाटों पर आतिशबाजी व तैराकी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही निजी मोटर बोट का परिचालन भी दो दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया. बारी-बारी से बेगूसराय, खगडि़या व मुंगेर के जिलाधिकारी ने छठ घाटों की तैयारी व अन्य व्यवस्थाओं से आयुक्त को अवगत कराया. बेगूसराय की जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि उनके जिले में गंगा नदी के साथ- साथ बूढ़ी गंडक के तट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. जिले में महापर्व छठ के लिए कुल 92 घाटों को चिन्हित किया गया है. जिनमें से गंगा के तीन व बूढ़ी गंडक का दो घाट काफी खतरनाक है. छठ घाटों का बेरिकेटिंग किया जा रहा है. विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 214 गोताखोर, 40 एसडीआरएफ व पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. खगडि़या के जिलाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि जिले में 213 छठ घाटों को चिन्हित किया गया है. सभी घाट सुरक्षित हैं. बावजूद ऐतिहात के तौर पर सभी घाटों की बेरिकेटिंग करवाया जा रहा है. आपात स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त गोताखोर उपलब्ध हैं. वहीं मुंगेर के प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में मुख्य रूप से जहाज घाट बेलवा घाट व कंकर घाट काफी खतरनाक है. जिसे बेरिकेट किया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 20 गोताखोर, 26 एसडीआरएफ एवं 6 बोट की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे सुरक्षा बल के जवान द्वारा गंगा में लगातार गश्ती किये जायेंगे. घाटों के बेरिकेटिंग का निर्देश आयुक्त लियान कुंगा ने सोमवार को प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, उप निदेशक सूचना जन संपर्क केके उपाध्याय तथा मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय ने भी छठ घाटों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश घाट खतरनाक पाये गये. जिस पर आयुक्त ने अविलंब बेरिकेट कर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, महिला आयोग की पूर्व सदस्या शायरा बानो, जाफरनगर पंचायत के मुखिया अरुण यादव, वार्ड पार्षद सुनील राय, प्रभुदयाल सागर सहित अन्य लोग मौजूद थे.गंदगी देख भड़के आयुक्तविभिन्न घाटों के निरीक्षण के लिए प्रमंडलीय आयुक्त सबसे पहले बबुआ घाट पहुंचे. घाट पर गंदगी अब भी फैली हुई थी. जिसे देख आयुक्त भड़क उठे. उन्होंने नगर निगम द्वारा किये जा रहे सफाई व्यवस्था पर काफी नाराजगी जतायी. ————————-बॉक्स———————–नगर आयुक्त को स्पष्टीकरणमुंगेर : गंगा घाट पर फैली गंदगी को देख कर प्रमंडलीय आयुक्त ने मुंगेर नगर आयुक्त को घाट पर बुलाने का निर्देश दिया. जब नगर आयुक्त को फोन कर सूचना दिया गया तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वे अभी छुट्टी पर हैं. मालूम हो कि नगर आयुक्त बिना जिलाधिकारी के अनुमति के ही छुट्टी पर चले गये थे. जिसके कारण प्रमंडलीय आयुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें