12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

601 मैट्रिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा

कुल 10,829 परीक्षार्थियों में 10,475 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 354 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

मुंगेर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से जिले के 24 केंद्रों पर ली जा रही है. जिसके तीसरे दिन मंगलवार को दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 21,455 परीक्षार्थियों में 20,854 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 601 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान कदाचार के आरोप में किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा को लेकर सुबह 7 बजे से ही केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी. जहां सुबह 8 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया. जिसमें सुबह 9 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया. प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 10,626 परीक्षार्थियों में 10,379 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली के लिये परीक्षार्थियों को 1.30 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया गया. जिसमें भी द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 10,829 परीक्षार्थियों में 10,475 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 354 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जहां गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. जबकि उड़नदस्ता दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी लगातार सभी केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा का निरीक्षण करते रहे. वहीं परीक्षा के बाद यातायात प्रबंधन न होने के कारण कई क्षेत्रों में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. परीक्षा के बाद अस्पताल रोड, भगत सिंह चौक, कोड़ा मैदान, बीआरएम कॉलेज रोड, पूरबसराय आदि क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन गयी. जिसमें फंसे आमजन के साथ परीक्षार्थी भी परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel