17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी से मुंगेर के हर वर्ग के लोगों को है काफी उम्मीद

पीएम मोदी से मुंगेर के हर वर्ग के लोगों को है काफी उम्मीद फोटो नाम के साथ भेजा गया है. प्रतिनिधि, मुंगेरदानवीर कर्ण की धरती पर देश के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले के हर वर्ग के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. वैसे चुनाव आचार संहिता के कारण प्रधानमंत्री कोई घोषणा या क्षेत्र […]

पीएम मोदी से मुंगेर के हर वर्ग के लोगों को है काफी उम्मीद फोटो नाम के साथ भेजा गया है. प्रतिनिधि, मुंगेरदानवीर कर्ण की धरती पर देश के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले के हर वर्ग के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. वैसे चुनाव आचार संहिता के कारण प्रधानमंत्री कोई घोषणा या क्षेत्र के लोगों को तोहफा नहीं दे सकते. बावजूद जनता की उम्मीदें कायम है. हवाई अड्डे के विकास की उम्मीद फोटो : मो. आतीफ लतीफ मुंगेर : व्यवसायी मो. अतीफ लतीफ ने बताया कि मुंगेर से हवाई जहाज का उड़ान मुंगेरवासियों के लिए एक सपना बनकर रह गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी हवाई अड्डे मैदान में आयेंगे. इससे एक उम्मीद जगी है कि हवाई अड्डे का समुचित विकास होगा और मुंगेर से भी हवाई जहाज उड़ेगी. ———————गरीबों को है पीएम से आश फोटो : कन्हैया मंडलमुंगेर : चाय दुकानदार कन्हैया मंडल ने कहा कि पीएम मोदी के आगमन से गरीब तबकों में काफी उम्मीदें जगी है. वे गरीबों के लिए कुछ बड़ा सौगात लेकर आयेंगे. जिससे गरीबों का भला हो सकता है.———————शिक्षा में बदलाव की उम्मीद फोटो : मो. अब्दुल हलीम फरीदीमुंगेर : मिर्गियासचक निवासी मो. अब्दुल हलीम फरीदी ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां के शिक्षा व्यवस्था से भलीभांति वाकिफ हैं. वे यहां की शिक्षा में बदलाव की बात कर सकते हैं. जिससे मुंगेर का भविष्य अच्छा हो सके.————————–स्मार्ट सीटी की जगी उम्मीदफोटो : मो. शहजादमुंगेर : गुलजार पोखर निवासी मो. शहजाद ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री का मुंगेर की धरती पर आना जिले वासियों के लिए काफी शुभ संकेत है. शहर की बदहाल स्थिति को दूर कर इसे स्मार्ट सीटी बनाने की उम्मीद जगी है.—————————-छात्रों को भी पीएम से आस फोटो : बिक्की कुमारमुंगेर : बीएससी पार्ट वन का छात्र बिक्की कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के मुंगेर आने से छात्र-छात्राओं के बीच जिले में बेहतर शिक्षा व्यवस्था की उम्मीदें जगी है. वे चाह लें तो मुंगेर शिक्षा का हब बन सकता है. ————————रोजगार की संभावनाएंफोटो : ममता कुमारीमुंगेर : छात्रा ममता कुमारी ने बताया कि वह कंम्प्टीशन की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री के आगमन से उन्हें काफी उम्मीदें लगी हुई है. वे जिले में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने की बात कर सकते हैं.————————मजदूरों के भलाई की हो सकती है बातफोटो : कर्पूरी यादवमुंगेर : दैनिक मजदूर कर्पूरी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री से तो देश भर के लोगों को उम्मीदें रहती है. अब जब वे मुंगेर आ रहे हैं तो यहां के मजदूरों के भलाई के लिए जरूर कोई बात बन सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें