23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वद्यिुत कनेक्शन से उपभोक्ता परेशान, लो वोल्टेज की समस्या

अवैध विद्युत कनेक्शन से उपभोक्ता परेशान, लो वोल्टेज की समस्या फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विद्युत पावर सब स्टेशन प्रतिनिधि, संग्रामपुर संग्रामपुर प्रखंड के विकास में बिजली की कमी एक बड़ी बाधा है. लगातार आंदोलन के बाद 6 वर्ष पूर्व विद्युत पावर सब स्टेशन की आधारशिला रखी गयी. पर वह आजतक अधूरा है. बिजली […]

अवैध विद्युत कनेक्शन से उपभोक्ता परेशान, लो वोल्टेज की समस्या फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विद्युत पावर सब स्टेशन प्रतिनिधि, संग्रामपुर संग्रामपुर प्रखंड के विकास में बिजली की कमी एक बड़ी बाधा है. लगातार आंदोलन के बाद 6 वर्ष पूर्व विद्युत पावर सब स्टेशन की आधारशिला रखी गयी. पर वह आजतक अधूरा है. बिजली की अनियमित आपूर्ति, लो वोल्टेज से जहां एक ओर क्षेत्र की जनता परेशान हैं वहीं दूसरी ओर शिकायत लेकर कार्यालय तक पहुंचे उपभोक्ताओं को विभाग के कर्मी सहयोग करने के बजाय डांट-फटकार कर जलील करने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रखंड के झिकुली गांव निवासी रवींद्र सिंह कहते हैं कि बिजली विभाग संग्रामपुर के कार्यालय में मनमानी का आलम है. यहां के मिस्त्री ही अवैध कनेक्शन देकर राशि वसूली करते हैं. इससे एक तरफ सरकारी राजस्व की क्षति होती है. वहीं कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. अवैध कनेक्शन धारी की बिजली गड़बड़ी का हाल पूछने मिस्त्री स्वयं उनके घर जाते हैं. संग्रामपुर बाजार के मनीष कुमार भगत, संजीत कुमार भगत, मुन्ना भगत का कहना है कि पूरे संग्रामपुर बाजार में बिजली के तार इस स्थिति में है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. बाजार में अस्पताल चौक से महावीर स्थान चौक तक कई जगह बिजली की लाइन का तार इतना नीचे है कि कभी भी बड़े वाहनों को स्पर्श कर सकता है. बाजार के ही सुपारी चौधरी, जय भगत ने बताया कि शाम 5 बजे तक बिजली का वोल्टेज ठीक रहता है. वहीं शाम 5 बजे के बाद से वोल्टेज इतना कम रहता है कि घर में बिजली रहने या न रहने से कोई फायदा नहीं. यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी नहीं हो सकती. कहते हैं अभियंता कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या वास्तविक में है. यहां बिजली 20 किलोमीटर दूर तारापुर से आती है. इस कारण जगह-जगह फॉल्ट होता है और वोल्टेज भी सही से नहीं मिल पाता है. साथ अवैध कनेक्शन के माध्यम से बिजली जलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें