200 इलेक्ट्रिक लोको होल्डिंग के लिए शेड को किया जाएगा तैयार
जमालपुर. डीजल शेड जमालपुर जल्द ही एक नए और वृहद स्वरूप में नजर आएगा. डीजल शेड के विस्तारीकरण के लिए रेलवे बोर्ड ने 47 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. विस्तारीकरण के बाद डीजल शेड जमालपुर में 200 इलेक्ट्रिक इंजन होल्डिंग के लिए तैयार हो जाएगा.नए आधारभूत संरचना से 200 इलेक्ट्रिक इंजन का एक साथ होगा मेंटेनेंस
बताया गया कि डीजल शेड जमालपुर के पश्चिमी क्षेत्र में नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. यह इंफ्रास्ट्रक्चर इतना बड़ा होगा कि एक साथ 200 इलेक्ट्रिक इंजन का मेंटेनेंस का कार्य किया जा सकेगा. इसके तहत शेड एक्सटेंशन के साथ नयी मशीन की भी स्थापना होगी और उसकी देखरेख के लिए नए ऑफिस का भी निर्माण होगा. साथ ही कर्मचारी सुविधा का भी विस्तार किया जाएगा. इसके तहत मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, सिविल विभाग के लिए अलग से सुविधा की व्यवस्था की जाएगी.विस्तारीकरण के तहत कई अन्य कार्यों का भी होगा एक्सटेंशन
डीजल शेड के विस्तारीकरण के अंतर्गत कई अन्य कार्यों का भी एक्सटेंशन होगा. इस सिलसिले में ओवरहेड क्रेन का एक्सटेंशन पूर्व तक हो जाएगा. डीजल शेड की पूर्व की ओर के बाउंड्री वॉल का भी निर्माण किया जाएगा. कमरे की संख्या वर्तमान में 10 से बढ़कर 20 कर दी जाएगी. वर्तमान में यहां इलेक्ट्रिक लोको मेंटेनेंस के लिए आठ प्लेटफार्म बनाए गए हैं. विस्तारीकारण के क्रम में इन प्लेटफार्म की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी. इतना ही नहीं डीजल शेड के अंदर के पिट लाइन की लंबाई दोगुनी कर दी जाएगी. वर्तमान में डीजल शेड में 12 रेल पटरी है. इसकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी. एक साथ कई इलेक्ट्रिक इंजन का मेंटेनेंस कार्य संपन्न हो पाएगा. बता दें कि वर्तमान में डीजल शेड जमालपुर में 51 इलेक्ट्रिक इंजन के अतिरिक्त 47 डीजल इंजन के मेंटेनेंस का कामकाज चल रहा है.डीजल शेड जमालपुर के एक्सटेंशन के लिए रेलवे बोर्ड ने 47 करोड़ की राशि जारी की है. इस राशि से डीजल शेड जमालपुर के होल्डिंग कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी. साथ ही डीजल शेड जमालपुर में कई सुविधाओं का भी विस्तार होगा.
डी दत्ता, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे कोलकाताB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है