10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद बोर्ड की बैठक में 29 योजनाओं को किया पारित

नगर परिषद बोर्ड की बैठक में 29 योजनाओं को किया पारित

जमालपुर. नगर परिषद सभागार में सोमवार को बोर्ड की साधारण बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने की. उनके साथ उप मुख्य पार्षद अंजली कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम थे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में दो मुद्दों पर विचार किया जाना था. पहला मुद्दा गत बैठक में पारित प्रस्ताव की संपुष्टि शामिल था. उन्होंने बताया कि पिछले माह के साधारण बोर्ड की बैठक में कुल नाै प्रस्ताव पारित किए गए थे. जिसे पार्षदों ने मंजूरी दे दी. इसके बाद विभिन्न योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया. बताया गया कि अबतक विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा 29 योजनाओं को पूरा करने के लिए आवेदन दिया गया है. पार्षद मुकेश शर्मा ने बड़ी दरियापुर स्थित गांधी पुस्तकालय के जीर्णोद्धार का मामला लाया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि गांधी पुस्तकालय प्रबंधन समिति के सचिव द्वारा जिर्णोद्धार के आवेदन को एक हजार रुपए के स्टांप पेपर पर लिखकर मुख्य पार्षद के पास देना है. वार्ड संख्या तीन के पार्षद अमित चंद्रवंशी ने बताया कि काली पहाड़ी के निकट इधर-उधर कचरा फेंका जा रहा है. वहां पर मॉर्निंग वॉक के लिए लोग लोग जाते थे, परंतु कचरा होने के कारण क्षेत्र प्रदूषित हो गया है. जिसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने मामले की जांच करने की बात कही. वार्ड 29 के पार्षद ने कहा कि चार महीने से स्ट्रीट लाइट के लिए कंप्लेंट किया जा रहा है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद प्रबंधन द्वारा छह टीम को लगाया गया है. दुर्गा पूजा के पहले शहर के सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता को लेकर कई वार्ड पार्षद ने अबतक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है. वार्ड पार्षदों ने सदर बाजार रोड और डीडी तुलसी रोड के दोनों तरफ फुटपाथ निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. जिसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य आरंभ किया जायेगा. पार्षद राकेश तिवारी ने जमालपुर शहर के प्रमुख सड़कों पर आवारा पशुओं का मामला उठाया. मौके पर पार्षद साईं शंकर, पंकज पासवान, वीरेंद्र कुमार भूट्टो, अमित चंद्रवंशी, अमित कुमार, आलोक कुमार, कैलाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel