19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष मंगलमय हो के साथ लोगों ने मनाया जश्न

फोटो संख्या : 3,4,5 फोटो कैप्सन : कंपनी गार्डन में नववर्ष का आनंद लेते लोग प्रतिनिधि, मुंगेर हैपी न्यू इयर के बधाई के साथ ही गुरुवार को अंग नगरी मुंगेर ने नववर्ष का स्वागत किया. चारों ओर जश्न का माहौल बना रहा. रात के 12 बजते ही नये साल की मस्ती लोगों के सिर चढ़ […]

फोटो संख्या : 3,4,5 फोटो कैप्सन : कंपनी गार्डन में नववर्ष का आनंद लेते लोग प्रतिनिधि, मुंगेर हैपी न्यू इयर के बधाई के साथ ही गुरुवार को अंग नगरी मुंगेर ने नववर्ष का स्वागत किया. चारों ओर जश्न का माहौल बना रहा. रात के 12 बजते ही नये साल की मस्ती लोगों के सिर चढ़ कर बोलने लगा. बुधवार की रात बूंदाबांदी के बाद जब गुरुवार की सुबह हुई तो मौसम खुशनुमा था. प्रात: जल्दी ही धूप निकल गयी और लोग नववर्ष का जश्न मनाया. शहर के जयप्रकाश उद्यान, कंपनी गार्डन, कष्टहरणी, बबुआघाट, सीताकुंड व पीर पहाड़ पर लोगों की भीड़ लगी रही. रात 12 बजते ही नववर्ष मंगलमय हो से बधाइयों का सिलसिला मोबाइल व फोन से प्रारंभ हुआ, जो दिन भर चलता रहा. युवाओं ने जमकर एसएमएस का इस्तेमाल किया और अपने दोस्तों को नववर्ष की बधाई दी. पिकनिक स्पॉटों पर लगी रही भीड़ नववर्ष के अवसर पर शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ लगी रही. खासकर जय प्रकाश उद्यान एवं कंपनी गार्डन में बड़ी सं ख्या में लोग सपरिवार पिकनिक मनाये. यहां गीत-संगीत का भी लोगों ने आनंद लिया. युवक-युवती आधुनिक गीतों पर खूब थिरके. बच्चों ने भी हाथी, घोड़ा व झूला का आनंद लिया. बच्चे फास्ट फूड, चाट व गोलगप्पे का भी आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें