– मेडिकल गैस पाइपलाइन, हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग व ओटी सहित फर्नीचर पर होंगे खर्च मुंगेर अनुमंडल अस्पताल, हवेली खड़गपुर में 28 दिसंबर 2025 को ही सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं आरंभ की गयी थी. इस अस्पताल के निर्माण पर कुल राशि 11 करोड़ 80 लाख 34 हजार खर्च किया गया. लेकिन अनुमंडल अस्पताल में अब मेडिकल गैस पाइपलाइन, हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग व ओटी सहित फर्नीचर का भी अधिष्ठापन होना है. जिसे लेकर अब इसकी कुल निर्माण लगात 14 करोड़ 12 लाख 59 हजार 447 हो गयी है. जिसमें सरकार द्वारा शेष 2.32 करोड़ राशि के खर्च की स्वीकृति भी दे दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शंभु शरण द्वारा इसके लिये महालेखाकर पटना को पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत राज्य में 7 अनुमंडल अस्पताल निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. जिसमें अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर भी शामिल है. बीएमएसआईसीएल द्वारा अनुमंडल अस्पताल निर्माण के लिये पूर्व में कुल 11 करोड़ 80 लाख 34 हजार का प्राक्कलन बनाया गया था. जिसकी स्वीकृति विभाग द्वारा पूर्व में ही दे दी गयी थी. जबकि वर्तमान में अब अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर में मेडिकल गैस पाइप लाइन, ऑपरेशन कक्ष, हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग, फर्नीचर आदि मदो में अतिरिक्त कार्य किया जाना है. जिसके कारण अनुमंडल अस्पताल का पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि 14 करोड़ 12 लाख 59 हजार 447 रूपये दिया गया है. जिसमें शेष अतिरिक्त राशि 2 करोड़ 32 लाख 55 हजार 447 रूपये व्यय की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभाग द्वारा बीएमएसआईसीएल को दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

