जमालपुर : रेल नगरी जमालपुर व आसपास के क्षेत्रों में देवाधिदेव महादेव को समर्पित महाशिवरात्रि त्योहार की धूम मची है. इसको लेकर शिव मंदिरों सहित अन्य मंदिरों का रंग-रोगन एवं साज-सज्जा की जा चुकी है.
Advertisement
काली पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव पर करेंगे जलार्पण
जमालपुर : रेल नगरी जमालपुर व आसपास के क्षेत्रों में देवाधिदेव महादेव को समर्पित महाशिवरात्रि त्योहार की धूम मची है. इसको लेकर शिव मंदिरों सहित अन्य मंदिरों का रंग-रोगन एवं साज-सज्जा की जा चुकी है. वहीं काली पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, फरीदपुर स्थित मनोकामना मंदिर, स्टेशन के जीआरपी मंदिर और धरहरा रोड स्थित […]
वहीं काली पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, फरीदपुर स्थित मनोकामना मंदिर, स्टेशन के जीआरपी मंदिर और धरहरा रोड स्थित शिव साईं धाम शिव मंदिर सज-धज कर शिव भक्तों के लिए तैयार है. उधर कांवर संघ जमालपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को मुंगेर स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर कांवर यात्री लगभग 10 किलोमीटर पैदल यात्रा कर काली पहाड़ी स्थित भगवान सिद्धेश्वर नाथ महादेव पर जल अर्पण करेंगे.
इसे लेकर कांवरियों में उत्साह देखा गया. दूसरी ओर स्टेशन के निकट जीआरपी शिव मंदिर में गुरुवार को 24 घंटे का अखंड श्री राम धुन महाजन आरंभ हो गया. रेल थानाध्यक्ष पूर्णेन्दु कुमार सिन्हा ने मौके पर आरंभ हुए धार्मिक अनुष्ठान में सपत्नी यजमान की भूमिका निभाई. धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कराने में पुजारी शिव कुमार पांडेय, निरंजन पांडेय, मुकेश पांडेय, रविंद्र पांडेय और अनिरुद्ध पांडेय ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement