7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी हित में काम करने को कटिबद्ध है मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स: कृष्ण अग्रवाल

मुंगेर : मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेर के पांचवीं कार्यकारिणी की विशेष बैठक शिवनंदन पैलेस में सोमवार को आयोजित हुई. उसकी अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने की. जबकि संचालन कार्यकारी सचिव मनोज जैन ने किया. कोषाध्यक्ष उमेश राजगढ़िया ने विगत माह का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया होली […]

मुंगेर : मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेर के पांचवीं कार्यकारिणी की विशेष बैठक शिवनंदन पैलेस में सोमवार को आयोजित हुई. उसकी अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने की. जबकि संचालन कार्यकारी सचिव मनोज जैन ने किया.

कोषाध्यक्ष उमेश राजगढ़िया ने विगत माह का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें देश के नामचीन कवि अरुण जैमिनी, डॉ भुवन मोहिनी सहित अन्य कवित्री को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जायेगा. अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायियों के हित में चेंबर परिवार तत्पर है. सरकार के नीति निर्देश के बीच चेंबर व्यवसायियों के लिए कड़ी के रूप में खड़ी है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन से उम्मीद है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने में तत्परता बनाये रखेंगे. चेंबर के संरक्षक जगदीश अग्रवाल ने कहा कि चेंबर की नींव मजबूती होती दिखाई दे रही है. उन्होंने पूर्व सचिव स्व. महेंद्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने समय में शहर में विभिन्न प्रकार की समस्याएं थी. जिसमें चेंबर ने बढ़-चढ़ कर कार्य किया.
आज भी व्यवसायियों के हित के लिए चेंबर कटिबद्ध है. मीडिया प्रभारी अशोक सितारिया, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ केसरी, प्रवक्ता निर्मल जालान, आपात चेयरमैन संतोष कुमार वंसल, भावेश जैन, राजकुमार खेमका, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, तारकेश्वर यादव, जमालपुर के अध्यक्ष वासुदेवपुरी, खड़गपुर के आपात चेयरमैन संजीव कुमार, बरियारपुर के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें