मुंगेर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा के संघ प्रतिनिधियों के निर्वाचन को लेकर गुरुवार को गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 4, उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए 2-2, उप सचिव पद के लिए एक, संगठन सचिव पद के लिए 4, कोषाध्यक्ष के लिए एक तथा कार्यालय सचिव पद के लिए दो लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
Advertisement
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष पद के लिए चार ने कराया नामांकन
मुंगेर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा के संघ प्रतिनिधियों के निर्वाचन को लेकर गुरुवार को गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 4, उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए 2-2, उप सचिव पद के लिए एक, संगठन सचिव पद के लिए 4, […]
नामांकन की प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक सह निर्वाचन प्रभारी कन्हैया राय उर्फ झलक बाबा, निर्वाचन प्रभारी भगवान सिंह, देवेंद्र सिंह, रामाश्रय प्रसाद तथा मुन्ना कुमार के उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई. नामांकन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिया गया. जबकि नाम वापसी का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया था.
किंतु एक भी अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस नहीं लिया. संघ में अध्यक्ष पद के लिए दिवाकर कुमार, राम कन्हाय यादव, संजय कुमार सिंह तथा सरोज कुमार यादव ने पर्चा दाखिल किया है. उपाध्यक्ष पद के लिए शिवनंदन कुमार व श्रीकांत सिंह तथा उचिव पद के लिए सुनील कुमार व विभाष कुमार ने अपना नामांकन करवाया है. वहीं उप सचिव पद के लिए सिर्फ रंजीत कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
इसके अलावे संगठन सचिव पद के लिए महेश यादव, दशरथ यादव, रामदेव यादव व मदन यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए उदेश्वर यादव तथा कार्यालय सचिव पद के लिए नरेश यादव व अशोक कुमार ने अपना नामांकन करवाया है.
बताया गया कि संघ प्रतिनिधियों का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है. पूर्व के प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार द्वारा स्वीकृत नियमावली के अनुसार संघ प्रतिनिधियों का निर्वाचन करवाया जा रहा है. इसके चुनाव के तिथि का निर्धारण 31 दिसंबर को आयोजित होने वाली केंद्रीय समिति की बैठक में तय की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement