जमालपुर : ज्योति पर्व दीपावली के समाप्त होते ही अधिकारियों ने छठ पूजा की तैयारी को प्राथमिकता पर ले लिया है. इसी क्रम में सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी सूर्या नंद सिंह, बीडीओ राजीव कुमार और अंचल अधिकारी शंभू मंडल ने काली पहाड़ी की ऊपरी नहर का जायजा लिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने वहां घाट की साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही सफाई निरीक्षक सत्यनारायण मंडल को छठ व्रतियों एवं उनके परिजनों की सुविधा को देखते हुए अस्थाई सीढ़ी निर्माण का आदेश दिया.
Advertisement
पूर्वी किनारा खतरनाक, तीन फीट पर ही मिला अथाह पानी
जमालपुर : ज्योति पर्व दीपावली के समाप्त होते ही अधिकारियों ने छठ पूजा की तैयारी को प्राथमिकता पर ले लिया है. इसी क्रम में सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी सूर्या नंद सिंह, बीडीओ राजीव कुमार और अंचल अधिकारी शंभू मंडल ने काली पहाड़ी की ऊपरी नहर का जायजा लिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने वहां घाट की साफ […]
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष नहर में पानी कम है. परंतु किनारे से कुछ ही दूर महज ढाई फुट पर ही अथाह पानी पाया गया है. ऐसे में छठ व्रतियों को घाट से 2 फीट की दूरी पर है अर्ध दान करना होगा. वैसे एहतियात के तौर पर नहर के उस हिस्से में जहां छठ व्रतियों की भीड़ एकत्रित होती है. वहां बैरिकेटिंग करने का भी आदेश दिया गया है. नहर के भीतर के कचरे की सफाई भी करवाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य रूप से काली पहाड़ी ऊपरी नहर, छोटी केशवपुर स्थित मसोमात तालाब और बीएमपी 9 परिसर स्थित सूर्य मंदिर तालाब छठ व्रतियों का पूजा केंद्र बन जाता है. तीनों स्थानों पर सफाई की बेहतर व्यवस्था कराई जा रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि छठ घाटों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था के साथ मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे. दूसरी ओर अंचलाधिकारी ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी मोटर बोट के साथ एसडीआरएफ की टीम सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात की जायेगी.
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शुरू की बेलभरनी नदी के छठ घाटों की सफाई
संग्रामपुर. दीपावली समाप्त होने के बाद अब लोग छठ पूजा की तैयारीयों में लग गए हैं. प्रकृति के प्रति आस्था एवं पवित्रता के इस महापर्व पर सबसे बड़ी समस्या छठ पूजा घाटों एवं सड़कों पर फैली गंदगी के सफाई को लेकर आ रही है.
प्रखंड मुख्यालय के कुसमार पंचायत के पूरे पंचायतवासी यह पर्व बेलहरनी नदी पर मनाते रहे हैं. जबकि बेलहरनी नदी लगातार हो रहे अतिक्रमण एवं बालू उठाव के कारण सकरी और गहरी हो गई है. जिससे इसके पानी की धार सिमट चुकी है. ऐसे में लोगों के लिए नदी घाटों पर पवित्रता के साथ छठ पर्व करना मुश्किल से लग रहा था.
एक सप्ताह पूर्व से जारी प्रशासनिक आदेश के बाद भी प्रशासन द्वारा साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं होते देख इस बार चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा संग्रामपुर ने घाटों के साफ-सफाई का मोर्चा संभाल लिया है. सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज शाह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार केसरी, पशुपतिनाथ भगत, सुनील भगत, सोनू केशरी, अमरनाथ भगत, अखिलेश गुप्ता, गौतम शाह आदि ने बेलहरनी नदी घाटों पर जेसीबी एवं रोटावेटर चलवा कर सफाई अभियान चलाया.
छठ पूजा की तैयारी में जुटे श्रद्धालु
तारापुर. दीपावली पर्व समाप्त होते ही लोग अस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में जुट गये है. जिसे लेकर सभी नदी एवं तालाब के किनारे बने घाटों की सफाई शुरू हो गई है. छठ पूजा की नजदीकियां को देखते हुए छठ पूजा समिति के सदस्यों, छठव्रतियों के परिजनों तथ स्थानीय युवाओं द्वारा प्रखंड के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई का काम शुरु कर दिया गया है. साथ ही नदी, तालाब के चारों ओर व्याप्त गंदगी को भी लोगों द्वारा हटाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement