13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

800 खिलाड़ी लेंगे 32वीं प्रांतीय व क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग

मुंगेर : भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सह सचिव प्रकाश चंद्र जायसवाल ने कहा है कि कार्य के प्रति समर्पण का भाव, लगन और उत्साह हो तो आत्मिक सुख मिलता है. प्रत्येक संगठन परिवार भाव से कार्य करता है. वहीं मन में जो विचार आते हैं. वह ईश्वरीय प्रेरणा है. जिसके अनुसार हम कार्य करते […]

मुंगेर : भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सह सचिव प्रकाश चंद्र जायसवाल ने कहा है कि कार्य के प्रति समर्पण का भाव, लगन और उत्साह हो तो आत्मिक सुख मिलता है. प्रत्येक संगठन परिवार भाव से कार्य करता है. वहीं मन में जो विचार आते हैं. वह ईश्वरीय प्रेरणा है. जिसके अनुसार हम कार्य करते हैं. मन से किया गया कार्य अवश्य सफल होता है.

वे सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर में 32वीं प्रांतीय एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आचार्यों के साथ प्रत्येक विभाग की विस्तारपूर्वक चर्चा की और कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रांत के लगभग 800 खिलाड़ी के भाग लेने की संभावना है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने बताया कि 32वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता 26 से 28 सितंबर तथा क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 29 नवंबर से 1 अक्तूबर के बीच सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर द्वारा जमालपुर के जेएमएस कॉलेज के मैदान में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विद्यालय के सभी शिक्षक दिन रात मेहनत कर रहे हैं. जबकि विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में होने वाले खेलों को लेकर नित्य अभ्यास कर रहे हैं.
वहीं कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर मुंगेर विभाग के प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, प्रभास कुमार, सुनीता सिन्हा, संजय पाठक, धर्म कुमार, जयंत कुमार, उप प्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका कीर्ति रश्मि सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें