मुंगेर : धरहरा. लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में डीएम के काफिले को देखकर मोटर साइकिल सहित शराब से भरा बोरा लेकर कारोबारी गिर गया. जब तक अधिकारी व स्थानीय लोग कुछ समझते तब तक कारोबारी मोटर साइकिल पर एक बोरा शराब लेकर भागने में सफल रहा.
Advertisement
डीएम के सामने शराब से भरी बोरी लेकर गिरा कारोबारी, हुआ फरार
मुंगेर : धरहरा. लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में डीएम के काफिले को देखकर मोटर साइकिल सहित शराब से भरा बोरा लेकर कारोबारी गिर गया. जब तक अधिकारी व स्थानीय लोग कुछ समझते तब तक कारोबारी मोटर साइकिल पर एक बोरा शराब लेकर भागने में सफल रहा. जबकि शराब से भरा दूसरा बोरा वहीं […]
जबकि शराब से भरा दूसरा बोरा वहीं गिर गया. जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष की जमकर क्लास लगायी. बताया जाता है कि गोविंदपुर गांव के समीप सड़क पर बने गड्ढे में बाइक सहित एक व्यक्ति गिर गया. मोटर साइकिल पर दो बोरा था.
मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों ने बोरी को उठाया व बाइक को उठा कर सड़क पर ले गया व पुनः बोरी को बाइक पर चढ़ाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान जमीन पर गिरे शराब की दुर्गंध से अधिकारी व उपस्थित ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तभी स्थानीय महिला ने पकड़ो-पकड़ो, शराब-शराब चिल्लाना शुरू कर दिया.
तब तक एक बोरी शराब लेकर बाइक सवार दोनों युवक सभी के आंखों के सामने भाग निकला. भागने के क्रम में दर्जनों लीटर शराब भरी एक प्लास्टिक की बोरी वहीं गिर गया. शराब बंदी की जमीनी हकीकत को अपने आंखों के सामने देख जिलाधिकारी राजेश मीणा हतप्रभ हो गये और तत्काल थानाध्यक्ष कमल किस्कू की फोन कर खूब लताड़ा. वहां मौजूद स्थानीय महिला चिल्ला-चिल्ला कर बोलती रही कि प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर देशी महुआ शराब सड़क मार्ग से शराब कारोबारी बेरोकटोक ले जाते हैं. गांव में शराब बिकती है. उन्हें पुलिस का कोई भय नहीं रहता है.
इस दौरान जिलाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी ने शराब की बोरी को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उठवाया व नजदीक के मकान में रखवा दिया. कुछ देर बाद लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस वहां पहुंचे. डीएम ने पुलिस को क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण उत्पादन व कारोबार पर शीघ्र रोक लगाने का सख्त आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement