बरियारपुर : प्रखंड के नीरपुर-लोहची सड़क पर बने पुलिया के पास सोमवार को बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान नीरपुर निवासी संदीप कुमार के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना के बावजूद दो घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया.
BREAKING NEWS
बरियारपुर में नहाने के दौरान डूबने से बालक की मौत
बरियारपुर : प्रखंड के नीरपुर-लोहची सड़क पर बने पुलिया के पास सोमवार को बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान नीरपुर निवासी संदीप कुमार के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना के बावजूद दो घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद […]
आदित्य देव मध्य विद्यालय नीरपुर में सातवीं का छात्र था. वह सोमवार को विद्यालय न जाकर अपने कुछ मित्रों के साथ नीरपुर-लोहची मार्ग के पुलिया के पास नहाने चला गया. इसी दौरान वह पुल के नीचे बह रहे पानी की तेज धार की चपेट में आ गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. आदित्य की डूबने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
आदित्य दो बहन और दो भाई था. घटना के बाद उसकी मां सरस्वती देवी का रो-रो कर बुरा था. बहनें भी भाई की मौत से बहदवास थीं. ग्रामीणों ने सूचना के दो घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम के आने पर रोष व्यक्त किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement