21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को समर्पित हुआ 98 लाख की लागत से निर्मित किसान भवन

टेटियाबंबर : टेटिया में बने प्रखंड स्तरीय ई-किसान भवन का स्थानीय विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद एवं प्रखंड प्रमुख कृष्णानंद यादव ने बुधवार को संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. भवन के निर्माण पर 98 लाख 36 हजार 800 रुपये खर्च किये गये हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की. जबकि […]

टेटियाबंबर : टेटिया में बने प्रखंड स्तरीय ई-किसान भवन का स्थानीय विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद एवं प्रखंड प्रमुख कृष्णानंद यादव ने बुधवार को संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. भवन के निर्माण पर 98 लाख 36 हजार 800 रुपये खर्च किये गये हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की.

जबकि संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी गौरी शंकर ने किया. विधायक मेवालाल चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार किसानों की दशा सुधारने को प्रतिबद्ध है. ई-किसान भवन इसका प्रमाण है. इस भवन के बनने से एक ही छत के नीचे किसानों की सारी समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
एनडीए की सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने को प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास के मामले में पूरे देश में अपनी अलग छवि बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका विकास सुनिश्चित करेंगी.
छात्र, किसान से लेकर समाज के सभी वर्गों के लिए सरकार का सात निश्चय कार्यक्रम लागू किया गया है. राज्य सरकार कृषि रोड मैप की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों के समग्र विकास को तत्पर है. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को इस किसान भवन में हर प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
इसके लिए विभाग के कर्मी किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. मौके पर पूर्व प्रमुख निरंजन निषाद, पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह, मुरारी मोहन मुकुंद, विभाष कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ मंडल, विभाकर सिंह, खड़गपुर कृषि पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह, संग्रामपुर बीएओ सुनील कुमार सिंह, कृषि समन्वयक संजीव कुमार साह आदि मौजूद थे.
घटनास्थल का लिया जायजा
पूर्णिया. बस स्टैंड के समीप पूर्णिया नागरिक संघ ने बस दुर्घटनास्थल का जायजा लिया. संस्थापक सदस्य सौरभ सिंह ने कहा कि वहां डिवाइडर गलत ढंग से बनाया गया है. मौके पर कनक कुंदन, गौरव सिन्हा, राणा गौतम, सुमित सिंह छोटू, शानू सिंह, करण सिंह, कन्हैया झा, सुधीर, अमित कुमार, संतोष सिंह, मृणाल, भानु प्रताप आदि थे. मौके पर कैंडल मार्च भी निकाला गया. सदस्यों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को एक मांग पत्र भी सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें