11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोज के बहाने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कवायद शुरू

मुंगेर : मुंगेर नगर निगम की मेयर रूमा राज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कवायद शुरू हो गयी है. इतना ही नहीं भोज के बहाने पार्षदों को एकत्रित करने का दौर भी प्रारंभ हो गया. वार्ड 19 में वृहत पैमाने पर भोज का आयोजन किया किया. लेकिन काफी प्रयास के बावजूद 18 वार्ड पार्षद […]

मुंगेर : मुंगेर नगर निगम की मेयर रूमा राज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कवायद शुरू हो गयी है. इतना ही नहीं भोज के बहाने पार्षदों को एकत्रित करने का दौर भी प्रारंभ हो गया. वार्ड 19 में वृहत पैमाने पर भोज का आयोजन किया किया.

लेकिन काफी प्रयास के बावजूद 18 वार्ड पार्षद अथवा वार्ड पार्षद के पति ने भाग लिया. जिसमें कई पार्षद मेयर गुट के भी थे. जिसके कारण भोज खाकर जाते समय कुछ पार्षदों ने कहा कि अगर मेयर बनना है तो पहले बहुमत के लिए पार्षद को जुटाओ, तब बात करना.
वार्ड नंबर 19 के पार्षद मुमताज नाज के पति साहिन रजा उर्फ चिंटू एक बार पुन: मेयर की कुर्सी हिलाने में लगा है. जिसकी कवायद भी शुरू कर दी गयी है. क्योंकि मेयर के चुनाव में हार का बदला लेने के लिए वह समय का इंतजार कर रहा था. जो नजदीक आ चुका है.
मुमताज नाज ने मेयर के खिलाफ पूर्व में भी प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन देकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पद से हटाने की मांग की थी. लेकिन उस समय बात नहीं बनी. किंतु एक बार पुन: पार्षद पति ने मेयर के खिलाफ अविश्वास लाने का प्रयास तेज कर दिया है.
सूत्रों की मानें, तो पिछले दिनों उसने एक भोज का आयोजन किया. जिसमें उप मेयर सुनील राय सहित 18 वार्ड पार्षद जुटे. जिसमें कुछ वार्ड पार्षद के पति अथवा उसके कर्ता-धर्ता ने भाग लिया. भोज से पूर्व मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा हुई. जिसमें उप मेयर का नाम सबसे पहले आया. लेकिन किसी कारणवश बात नहीं बनी और मेयर के लिए एक बाहुबली की पत्नी का नाम सामने लाया गया.
लेकिन उक्त बाहुबली ने स्वयं कह दिया कि उसकी मंशा मेयर बनने की नहीं है. जिसके बाद मुमताज नाज का नाम आया. जिस पर वार्ड पार्षदों ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि 18 पार्षद में बात बनने वाली नहीं है. इसलिए पहले पर्याप्त वार्ड पार्षद को जुटाये. फिर अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा होगी.
रूमा राज से हार चुकी है मुमताज नाज : 27 जून 2017 को मुंगेर नगर निगम के मेयर का चुनाव हुआ था. जिसमें वार्ड संख्या 32 की पार्षद रूमा राज और वार्ड संख्या 19 की पार्षद मुमताज नाज आमने-सामने हुई. जिसमें रूमा राज के पक्ष में कुल 45 पार्षदों में से 30 पार्षदों ने अपना समर्थन दिया था.
जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी मुमताज नाज को 15 मत प्राप्त हुए थे. मेयर चुनाव में मुमताज नाज गुट को अपने ही गुट के एक पार्षद से ही धोखेबाजी का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण रातों-रात उस गुट के कई पार्षदों ने पाला बदल लिया था. फलत: मुमताज नाज को करारी हार का सामना करना पड़ा था. क्योंकि चिंटू और उसका दोस्त वार्ड पार्षदों से संपर्क स्थापित कर पहले अपने पक्ष में पार्षदों को गोलबंद किया.
लेकिन अंतिम समय में दोनों अपनी-अपनी पत्नी को मेयर बनाने पर अड़ गया. जिसके कारण चिंटू के दोस्त ने पाला बदला और उसके नजदीकी पार्षदों ने भी पाला बदल लिया था. जिसके कारण मुमताज नाज को मात्र 15 पार्षदों का ही समर्थन मिल सका था. इसी हार का बदला लेने के लिए पुन: एक बार मेयर गुट के विक्षुब्ध पार्षदों को एकत्रित करने का प्रयास तेज हो गया है.
वार्ड पार्षदों की बल्ले-बल्ले : मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सुगबुगाहट तेज होते ही वार्ड पार्षदों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. एक ओर जहां भोज का लुत्फ पार्षद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भी उनकी पूछ तेज हो गयी. पूर्व के चुनाव में वार्ड पार्षदों की तगड़ी बोली लगी थी. अब इस बार भी वार्ड पार्षदों की तगड़ी बोली लगनी शुरू हो गयी है. कई वार्ड पार्षद तो अभी से ही भाव खा रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel