17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर स्टेशन पर जलसंकट, जमालपुर अलर्ट पर

जमालपुर : प्रचंड गर्मी के बीच जल स्तर में तेजी से हो रही गिरावट के कारण न केवल आम लोग बल्कि देश की जीवन रेखा कही जाने वाली भारतीय रेलवे भी सहम गयी है. यही कारण है कि मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन स्थित भागलपुर जमालपुर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों को पानी […]

जमालपुर : प्रचंड गर्मी के बीच जल स्तर में तेजी से हो रही गिरावट के कारण न केवल आम लोग बल्कि देश की जीवन रेखा कही जाने वाली भारतीय रेलवे भी सहम गयी है. यही कारण है कि मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन स्थित भागलपुर जमालपुर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों को पानी उपलब्ध कराने के मामले में रेलवे की परेशानी बढ़ गयी है.

यहां प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पानी की किल्लत महसूस की गयी है, जिसको लेकर जमालपुर को अलर्ट पर रखा गया है.
ट्रेनों को पानी उपलब्ध कराने का क्या है मामला: वास्तव में भागलपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन कई ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है, इन ट्रेनों के साथ ही भागलपुर से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों के यात्री डिब्बे में पानी देने की व्यवस्था भागलपुर में ही होती है.
हालांकि कोई अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है, परंतु बताया गया कि पिछले सप्ताह ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जब भागलपुर से रवाना होने वाली कई ट्रेनों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. वहां मेन पावर या पिट लाइन की कमी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी.
ऐसी स्थिति में मालदा कंट्रोल रूम से प्राप्त आदेश के आलोक में भागलपुर से रवाना होकर जमालपुर के रास्ते पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों को पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जमालपुर स्टेशन को सौंपी गयी थी. सूत्र बताते हैं कि किल्लत के दौरान एक-दो दिनों तक यहां ट्रेनों को पानी उपलब्ध भी कराया गया था. हालांकि इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने कहा कि जमालपुर में पानी की कोई किल्लत नहीं है और आवश्यकता पड़ने पर हम ट्रेनों को पानी उपलब्ध कराने में सक्षम हैं.
कई ट्रेनों को जमालपुर में पानी देने की है बाध्यता: रेलवे के सूत्रों की मानें तो वास्तव में जो ट्रेन जिस स्टेशन से रवाना होती है, उन्हें आवश्यक रूप से पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी उसी स्टेशन की होती है. ऐसे में जमालपुर से रवाना होने वाली 13072 डाउन सुपर एक्सप्रेस को ही केवल आवश्यक रूप से पानी उपलब्ध कराया जाना है.
परंतु रेलवे के निर्देश पर यहां जमालपुर में 14055 अप एवं 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल, 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस, 15648 अप एवं 15647 डाउन गया हावड़ा गया एक्सप्रेस, 15647 अप एवं 15648 डाउन गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 15619 अप कामाख्या गया एक्सप्रेस के यात्री कोच में भी जमालपुर में ही पानी उपलब्ध कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें