मुंगेर : पुलिसकर्मी उपेंद्र प्रसाद चौधरी से हुए लूट के मामले में मुंगेर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए न सिर्फ घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. बल्कि उनसे लूटी गयी राशि, एटीएम, मोबाइल, पेन कार्ड व मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चार कट्टा व चार कारतूस भी बरामद किया है.
Advertisement
लूटकांड का उद्भेदन, लूटी गयी राशि, बाइक व मोबाइल बरामद
मुंगेर : पुलिसकर्मी उपेंद्र प्रसाद चौधरी से हुए लूट के मामले में मुंगेर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए न सिर्फ घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. बल्कि उनसे लूटी गयी राशि, एटीएम, मोबाइल, पेन कार्ड व मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने इन अपराधियों […]
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि पुलिसकर्मी उपेंद्र चौधरी से अंबे चौक के समीप हुए लूट के मामले को लेकर कोतवाली थाना में कांड संख्या 226/19 दर्ज है. घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी और 24 घंटे के अंदर ही टीम ने घटना का उद्भेदन कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मुंगेर शहर के शाहजुबेर रोड निवासी संतोष कुमार यादव, घसियार मुहल्ला निवासी अरमान खान एवं दिलावरपुर वाड़ा निवासी सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इन लोगों के पास से पुलिस ने लूटे गये 8400 रुपये, एक मोटरसाइकिल, तीन एटीएम कार्ड, एक मोबाइल व अन्य समान बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए यह उपलब्धि रही कि घटना के तत्काल बाद ही कार्रवाई प्रारंभ की गयी और सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement