मुंगेर : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में चुनाव को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी एआरओ और बीडीओ ने भाग लिया. उन्होंने चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की और पीसीसीपी गठन और उसके दायित्वों को निर्धारित किया.
Advertisement
डीएम ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा कहा, सभी बूथों की होगी वीडियोग्राफी
मुंगेर : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में चुनाव को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी एआरओ और बीडीओ ने भाग लिया. उन्होंने चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की और पीसीसीपी गठन और उसके दायित्वों को निर्धारित किया. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि वीवी पैट के बूथ पर लाने और ले जाने तथा स्ट्रांग रूम तक पहुंचने की जिम्मेवारी पीठासीन पदाधिकारी एवं सहायक पीठासीन पदाधिकारी की होगी. बूथ पर वोट से संबंधित आवश्यक निर्देश को अंकित करने का आदेश दिया गया. तारापुर के एआरओ को निर्देश दिया गया कि सभी बूथों का फोटोग्राफी भी करायें तथा सत्यापन प्रतिवेदन भी प्राप्त करें.
सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस साथ-साथ नियमित रूप से बैठक एवं बूथों का भ्रमण करते रहेंगे. 107 और बांड डाउन की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश सभी एआरओ को दिया. सभी एआरओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष को संवेदनशील बूथों का भ्रमण करने को कहा गया.
जिससे मतदाताओं में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का निर्माण हो सके. भयमुक्त वातावरण में चुनाव का संचालन हो सके. इपिक वितरण में तेजी लाकर शत प्रतिशत वितरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. अगले दो दिनों में तारापुर विधानसभा में इपिक वितरण कार्य पूर्ण कर फॉर्म 6, 7, 8 के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
एएसडी (एब्सेंट, शिफ्टेड और मृत) वोटर का प्रतिवेदन की मांग सभी बीडीओ से की गयी. सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम एवं वीवी पैट की मॉक पोल होने का प्रतिवेदन भी मांगा गया. मौके पर डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, सभी एआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डाक घर से जारी लिफाफे पर होगा मतदाता जागरूकता का स्टांप
मुंगेर. स्वीप के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता के क्रम में सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने डाकघरों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने करने के लिए जोड़ा.
अब जिले के सभी डाकघरों में जो भी पत्र आमलोगों को वितरित किये जायेंगे उन पर स्वीप जागरूकता स्टाम्प का मुहर लगा रहेगा. डीएम ने समाहरणालय में आयोजित एक सादे समारोह में डाक विभाग के कुछ पत्रों, बुकपोस्ट पर मुहर लगाकर इसका शुभारंभ किया.
उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा प्रेषित सभी डाकों पर मतदान की तिथि 11 और 29 अप्रैल को शपथ संबंधित मुहर लगी रहेगी. जिससे लोग मत के अधिकार के प्रति टर्नअप होंगे. इस तरह का जागरूकता संदेश मुंगेर में पहली बार प्रयोग में लाया जा रहा है. मौके पर डाक अधीक्षक विनय कुमार सिंह, स्वीप के नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement