मुंगेर : मुंगेर पुलिस, रेल प्रशासन तथा उत्पाद विभाग के तत्वावधान में की गयी हुई छापेमारी के दौरान बरामद कुल 1489 लीटर अवैध शराब को मंगलवार को न्यू पुलिस लाइन में जिलाधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में नष्ट किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. गौरब मंगला, उप विकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच, उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थिति थे.
BREAKING NEWS
जब्त 1489 लीटर अवैध शराब को किया गया नष्ट
मुंगेर : मुंगेर पुलिस, रेल प्रशासन तथा उत्पाद विभाग के तत्वावधान में की गयी हुई छापेमारी के दौरान बरामद कुल 1489 लीटर अवैध शराब को मंगलवार को न्यू पुलिस लाइन में जिलाधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में नष्ट किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. गौरब मंगला, उप विकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच, उत्पाद अधीक्षक […]
बताया गया कि अवैध रूप से शराब के परिचालन को रोकने के लिए की गयी छापेमारी के दौरान कुल 75 कांडों में से मुंगेर पुलिा के 54 कांड, रेल प्रशासन के 11 कांड तथा उत्पाद विभाग ने कुल 10 कांड दर्ज किये. जिसमें महुआ शराब 435 लीटर, देसी शराब 371 लीटर, मसालेदार देसी शराब 237 लीटर तथा महुला फूल 343 लीटर शराब बरामद किये गये थे.
इस शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख 10 हजार 264 रुपये आंका गया. अत्यधिक मात्रा में शराब जमा हो जाने पर मंगलवार को सभी 75 कांडों में भंडारित 1489 लीटर अवैध शराब का सभी आलाधिकारियों की उपस्थिति में विनष्टिकरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement