19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान वीआइपी सुरक्षा में नियमानुकूल व्यवस्था का निर्देश

मुंगेर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों में वीआइपी नेताओं की आवाजाही बढ़ जायेगी. इसलिए वीआइपी सुरक्षा में विशेष रूप से सख्ती बरती जाये. वे सोमवार को वीआइपी सुरक्षा को लेकर वीडियो क्राफ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. वीसी में पटना से एडीजी […]

मुंगेर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों में वीआइपी नेताओं की आवाजाही बढ़ जायेगी. इसलिए वीआइपी सुरक्षा में विशेष रूप से सख्ती बरती जाये. वे सोमवार को वीआइपी सुरक्षा को लेकर वीडियो क्राफ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
वीसी में पटना से एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन, एडीजी स्पेशल ब्रांच जीएस गंगवार, एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार, आइबी, एसपीजी के अधिकारी मौजूद थे. जबकि मुंगेर से डीआइजी मनु महराज, एसपी गौरव मंगला, एसपी रेल आमीर जावेद मुख्य रूप से मौजूद थे.
चुनावी घोषणा के साथ ही वीआइपी सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय और ज्यादा चौकस हो गया है. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आने वाले बड़े नेताओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के संबंधित पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये है. नक्सली घटनाओं को रोकने के लिए चौकस रहने के स्पष्ट निर्देश उन्होंने दिया. साथ ही जेड प्लस सुरक्षा, वाइ प्लस सुरक्षा के मद्देनजर नियमानुकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि वीआइपी की सुरक्षा को लेकर पहले से रणनीति तैयार कर रखे. गाइड लाइन के अनुसार उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये. इसमें कोई त्रुटी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जाय. मौके पर एएसपी हरिशंकर कुमार, मुख्यालय डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी, यातायात डीएसपी मनोज कुमार सहित जिले के सभी डीएसपी मौजूद थे.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने का सीइओ ने निर्देश : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को लोक सभा निर्वाचन 2019 के शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये.
प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला सहित उपविकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच एवं तीनों विधानसभा के एआरओ उपस्थित थे. विदित है कि लोक सभा निर्वाचन 2019 की अधिघोषणा हो गयी और बिहार में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. मुंगेर में 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होना है. इसकी अधिसूचना दो अप्रैल को जारी होगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इवीएम, सभी बूथों पर एमएफ, हेल्पडेस्क, वोटर हेल्प लाइन, इटीपीबीएस की तैयारी कॉम्युनिकेशन प्लान के विषय में पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर अब 50 हजार से ज्यादा नकद पाये जाने पर पूछताछ की जायेगी.
बैंकों के माध्यम से भारी संख्या में रुपये के लेन-देन पर नजर रखी जायेगी. आयोग ने निर्देश दिया कि सुविधा, समाधान, सुगम प्रणाली को अविलंब कार्यशील बनायें और शिकायतों का निबटारा ससमय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें