23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपिंग यार्ड में कचरा गिराने जा रहे ट्रैक्टर को मोहल्ले वालों ने लौटाया

मुंगेर : मनसा नगर स्थित डंपिंग यार्ड में कचरा गिराने से नयागांव के लोगों ने निगम कर्मियों को रोक दिया. सोमवार को कचड़ा लदे आधे दर्जन ट्रैक्टर को मुहल्लेवालों ने कचड़ा डंप करने से रोका और ट्रैक्टर को वापस लौटा. सूचना पर वासुदेवपुर ओपी प्रभारी सर्वजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और गतिरोध को दूर […]

मुंगेर : मनसा नगर स्थित डंपिंग यार्ड में कचरा गिराने से नयागांव के लोगों ने निगम कर्मियों को रोक दिया. सोमवार को कचड़ा लदे आधे दर्जन ट्रैक्टर को मुहल्लेवालों ने कचड़ा डंप करने से रोका और ट्रैक्टर को वापस लौटा. सूचना पर वासुदेवपुर ओपी प्रभारी सर्वजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और गतिरोध को दूर करने का प्रयास किया.
बाद में सुनहरा कल एवं मुहल्लेवालों को थाना पर बुला कर आपसी सामंजस बनाने का प्रयास किया गया. लेकिन मुहल्ले वालों ने डंपिंग यार्ड में कचरा नहीं जलाने पर अड़ गये. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नगर निगम का तीन ट्रैक्टर कचरा लेकर डंपिंग यार्ड में डंप करने पहुंचा.
लेकिन मुहल्ले वालों ने सभी ट्रैक्टर को नयागांव के समीप ही रोक दिया. उसी समय आइटीसी सुनहरा कल का तीन ट्रैक्टर कचरा लेकर आ रहा था. उसे भी ग्रामीणों ने रोक दिया. निगम के ट्रैक्टर चालक ने कहा कि यहां निगम का डंपिंग यार्ड है हम यहां कचरा गिरायेंगे.
वहीं कचरा से जैविक खाद तैयार करने में लगे सुनहरा कल के प्रतिनिधि व निगम से कुछ कर्मी वहां पहुंचे और मुहल्लेवालों से कचरा डंप करने देने की बात कही. लेकिन मुहल्ले वाले अड़ गये कि कचरा तभी डंप करने दिया जायेगा. जब निगम प्रशासन व आइटीसी द्वारा हमारे स्वास्थ्य की चिंता की जायेगी. शनिवार को डंपिंग यार्ड में आग लगा दिया गया. जिससे दर्जनों लोग नयागांव के बीमार पड़ गये.
कचरा का यहां विशेष प्रबंधन किया जाय. मामला जब तूल पकड़ने लगा तो कचड़ा से लदा ट्रैक्टर को वापस लौटना पड़ा. निगम प्रशासन द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को दी गयी. एसपी के निर्देश पर ओपी प्रभारी सर्वजीत कुमार नयागांव पहुंचे. लेकिन वहां कोई नहीं मिला.
थाना में बुलायी गयी बैठक, नहीं बनी सहमति
वासुदेवपुर ओपी प्रभारी सर्वजीत कुमार ने मुहल्लेवालों और सुनहरा कल के प्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए विशेष बैठक बुलायी. सुनहरा कल के प्रतिनिधि ने बताया कि जो कूड़ा हमलोगों के माध्यम से आता है उसमें से 72 से 82 प्रतिशत कूड़ा ही जैविक खाद बनाने के काम में आता है. जो शेष कूड़ा बच जाता है उसका ठोस निष्पादन किया जाता है. गड्डा खोद कर उसमें शेष बचे कचरे को डाल कर नष्ट किया जाता है.
हमलोगों द्वारा डंपिंग यार्ड में न तो कचड़ा फेंका जाता है और न ही हमलोग कभी उसमें आग लगाते हैं. हमलोग ध्यान रखेंगे कि आग लगने पर उसे बुझा दे या नहीं, बुझने की स्थिति में अग्निशमन दस्ता को बुला कर आग पर काबू पाया जाय. लेकिन मुहल्लेवालों ने आरोप लगाया कि नगर निगम कचरा तो डंप करता है. लेकिन उसका रखरखाव सही ढंग से नहीं करता है. खुले में कचड़ा ट्रैक्टर पर ढोया जाता है.
उससे से भी परेशानी होती है. सुनहरा कल के कर्मी भी शेष बचे कचरे को डंपिंग यार्ड में फेंक देते हैं. लेकिन उसमें आग लगा दिया जाता है. जिसे बुझाने के लिए सुनहरा कल के कैंपस में कोई प्रबंध नहीं है. मुहल्लेवालों ने कहा कि जब तक हमारे स्वास्थ की चिंता निगम प्रशासन व आइटीसी नहीं करती है तब तक हमलोग कचरा नहीं गिराने देंगे.
कहते हैं उप नगर आयुक्त : उप नगर आयुक्त श्यामानंद ने कहा कि निगम का मनसा नगर में डंपिंग यार्ड. जहां सोमवार को कचड़ा डंप करने जा रहे ट्रैक्टर को लोगों ने रोक दिया. इस दिशा में कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बढ़ सकता है विवाद :मनसा नगर स्थित निगम के डंपिंग यार्ड को लेकर विवाद गहराने लगा है. नयागांव के ग्रामीण वहां कचरा गिराने से रोक रहे हैं इसलिए िववाद बढ़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें