Advertisement
आवारा कुत्ते ने तीन को किया घायल
मुंगेर : इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. जिसके भय से लोगों का खुले में घूमना-फिरना भी काफी खतरनाक साबित हो रहा है. सोमवार को गढ़ीरामपुर में एक ही जगह पर एक आवारा कुत्ते ने एक अधेड़ सहित तीन लोगों को काट कर घायल कर दिया. इसके बाद तीनों घायल को इलाज […]
मुंगेर : इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. जिसके भय से लोगों का खुले में घूमना-फिरना भी काफी खतरनाक साबित हो रहा है. सोमवार को गढ़ीरामपुर में एक ही जगह पर एक आवारा कुत्ते ने एक अधेड़ सहित तीन लोगों को काट कर घायल कर दिया. इसके बाद तीनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
गढ़ीरामपुर निवासी मुकेश साव का 8 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार सुबह में अपने घर से पास के ही एक दुकान जा रहा था. तभी एक आवारा कुत्ता उस पर टूट पड़ा और उसे काटने लगा. जिसे देख कुछ ही दूरी पर खड़े स्थानीय निवासी अनिल झा ने उस बालक को कुत्ते से छुड़ाने की कोशिश की. कुत्ता बालक को छोड़ अनिल झा पर टूट गया और उसे काटने लगा.
अपने पिता को कुत्ते का शिकार होते देख उसके पुत्र नमन कुमार झा एक डंडा लेकर कुत्ते के तरफ दौड़े. कुत्ते ने नमन को भी काट कर घायल कर दिया. जिसके बाद कई लोग उस कुत्ते के तरफ दौड़े. लोगों को भीड़ देख कुत्ता वहां से भाग गया. इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement